दरभंगा :बिहार के दरभंगा जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भाई और पिता पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए दरभंगा ( Darbhanga ) के नगर पुलिस अधीक्षक (City SP) अशोक कुमार (Ashok Kumar) से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि रुपये के लालच में उसके भाई और पिता ने उसे तीन लाख रुपये में दूर के रिश्तेदार चंद्र भूषण भगत को बेच दिया.
दरअसल, दरभंगा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला ने बताया कि उसके पिता और भाई कर्ज में चल रहे थे. कर्ज उतारने के लिए महिला के पिता ने ससुर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी लेकिन जब पीड़िता के ससुर ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसके पिता और भाई ने लोगों का कर्ज चुकाने के लिए उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया.
जिसके बाद महिला का रिश्तेदार उसे अपने साथ ले गया और शारीरिक शोषण किया. पीड़िता किसी प्रकार उसके चंगुल से भाग आई और इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों को दी. इसके बाद पीड़ित महिला अपने सास-ससुर के साथ दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची.