दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैसों की खातिर पिता ने 3 लाख में कर दिया विवाहित बेटी का सौदा - विवाहित बेटी का सौदा

दरभंगा में एक महिला ने अपने पिता और भाई के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है. महिला का आरोप है कि उसके पिता और भाई ने पैसों के लालच में उसे बेच दिया. पढ़ें पूरी खबर...

पिता-भाई ने किया लड़की का सौदा
पिता-भाई ने किया लड़की का सौदा

By

Published : Aug 1, 2021, 3:48 PM IST

दरभंगा :बिहार के दरभंगा जिले में एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भाई और पिता पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए दरभंगा ( Darbhanga ) के नगर पुलिस अधीक्षक (City SP) अशोक कुमार (Ashok Kumar) से न्याय की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि रुपये के लालच में उसके भाई और पिता ने उसे तीन लाख रुपये में दूर के रिश्तेदार चंद्र भूषण भगत को बेच दिया.

दरअसल, दरभंगा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के पास फरियाद लेकर पहुंची महिला ने बताया कि उसके पिता और भाई कर्ज में चल रहे थे. कर्ज उतारने के लिए महिला के पिता ने ससुर से डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी लेकिन जब पीड़िता के ससुर ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो उसके पिता और भाई ने लोगों का कर्ज चुकाने के लिए उसे तीन लाख रुपये में बेच दिया.

सुनिए पुलिस ने क्या बताया

जिसके बाद महिला का रिश्तेदार उसे अपने साथ ले गया और शारीरिक शोषण किया. पीड़िता किसी प्रकार उसके चंगुल से भाग आई और इसकी जानकारी अपने ससुराल वालों को दी. इसके बाद पीड़ित महिला अपने सास-ससुर के साथ दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंची.

दरभंगा के नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला का बयान भी दर्ज करा लिया गया है. जल्द ही महिला के साथ शारीरिक शोषण करने वाले व्यक्ति के साथ-साथ आरोपी पिता और भाई की गिरफ्तारी की जाएगी.

पढ़ें :एमपी : नाबालिग को बिहार से बेचने वाली मौसी और खरीदने वाला आरोपी सलाखों के पीछे

बता दें, कि महिला का मायका जिले के जाले प्रखंड में स्थित है. उसकी शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी. पीड़िता का पति ओडिशा में मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है. कुछ महीने पहले मायके वालों ने पैसों के लालच में अपनी बेटी को ससुराल से बुलाकर गांव के ही दूर के रिश्तेदार के हाथों बेच दिया. अब पीड़िता ने अपने सास-ससुर और पति के साथ मिलकर न्याय के लिए लड़ाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details