कासगंज:जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पिता ने अपने पुत्र का ही 5 लाख में सौदा कर दिया और थाने में उसके अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी. फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आोरपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मासूम को सकुशल बरामद कर उसे उसकी मां को सौंप दिया.
दरअसल, कासगंज के सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम कुमरौआ में 27 नवंबर शनिवार की रात महिला रीता के बगल में सो रहा उसका 3 माह का बच्चा ईशान पुत्र रविन्द्र अचानक लापता हो गया था, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया. तहरीर मिलते ही पुलिस और एसओजी की टीम मामले के खुलासे में जुटी हुई थी लेकिन रविवार रात पुलिस ने जब घटना का खुलासा किया तो सबने दातों तले उंगली दबा ली, क्योंकि बच्चे का अपहरण करने वालो और कोई नहीं बल्कि उसका पिता रविन्द्र निकला, जिसने मासूम का 5 लाख में सौदा किया था. इस घटना में आरोपी का भाई बॉबी की पत्नी मनी और एक अन्य व्यक्ति बदन सिंह भी शामिल हैं.