दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Auraiya News: बेटी ने की लव मैरिज तो पिता ने बेटों के साथ सिर मुंडवाकर किया पिंडदान, एक भाई ने खाया जहर - औरैया की ताजा खबर

औरैया में बेटी की लव मैरिज से आहत होकर पिता ने जीते-जी उसका अंतिम संस्कार कर दिया. कहा कि बचपन से उन्होंने बेटी की हर ख्वाहिश को पूरा किया. लेकिन उसने हमे धोखा दिया. इसलिए आज से वह मेरे लिए मर गई है.

औरैया में पिता ने जिंदा बेटी का किया पिंडदान .
औरैया में पिता ने जिंदा बेटी का किया पिंडदान .

By

Published : Mar 11, 2023, 7:27 PM IST

जानकारी देता लड़की का पिता.

औरैया: कहते हैं पिता और बेटी का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. बेटी के जन्म के साथ ही पिता उसकी पढ़ाई से लेकर शादी तक के सपने सजाें लेता है. अपनी लाडली बेटी को सारी सुख सुविधा देने की तमाम कोशिश करता है. लेकिन क्या कभी सुना है कि किसी पिता ने अपनी जिंदा बेटी का ही पिंडदान कर दिया? अगर नहीं तो कुछ ऐसा ही मामला औरैया से सामने आया है. यहां बेटी की लव मैरिज करने से पिता कुछ इस कदर आहत हुआ कि शुक्रवार को उसने अपने बेटों के साथ सिर मुंडवा लिया और जिंदा बेटी का पिंडदान किया. कहा कि आज से मेरी बेटी मेरे लिए मर चुकी है.

दरअसल, औरैया के दिबियापुर कस्बे की रहने वाली 19 साल की युवती रागिनी को मोहल्ले के ही सर्राफा व्यापारी के बेटे से प्यार हो गया. दुकान आते-जाते समय सर्राफ व्यापारी का बेटा शिवा रोज रागिनी के घर की ओर से गुजरता था. धीरे-धीरे दोनों में काफी मेल जोल बढ़ गया. फिर ऐसी ही करते-करते दोनों का प्यार परवान चढ़ गया. इतना ही नहीं दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें तक खा ली और मंदिर में जाकर शादी कर ली. जैसे ही लड़की के घरवालों को इस मामले की जानकारी हुई तो वे दंग रह गए. उन्होंने इसका विरोध किया और इस शादी को स्वीकार करने से इंकार कर दिया.

वहीं, जब इस बात की जानकारी लड़की के प्रेमी शिवा को हुई तो वह सीधा उसके घर पहुंचा और रागिनी को अपने साथ ले जाने लगा. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. तभी रागिनी ने शिवा का हाथ पकड़कर थाने में शिकायत करने जा पहुंची. इस दौरान पुलिस ने युवक-युवती की कोर्ट मैरिज के कागज देखकर उन्हें साथ जाने दिया. थाने से बहन को प्रेमी के साथ जाते हुए देखकर भाई आहत हो गया और उसके जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसका इलाज कराया जा रहा है.

पीड़िता पिता का कहना है कि बचपन से अपनी बेटी की हर ख्वाहिश को पूरा किया. जो उसने कहा वो किया. लेकिन बेटी ने अपनी मर्जी से लव मैरिज कर ली और ये भी नहीं सोचा कि उसके परिवार का क्या होगा. इसलिए आज उन्होंने अपनी बेटी का जीते-जी दाह संस्कार कर दिया, पिंडदान किया और दोनों बेटों के साथ सिर भी मुंडवा लिया. कहा कि मेरी बेटिया मेरे लिए मर चुकी हैं. थानाध्यक्ष भोला प्रसाद रस्तोगी ने बताया कि लड़का और लड़की ने आर्यसमाज मंदिर में हुई शादी के कागज दिखाए हैं. साथ ही कोर्ट में भी शादी के लिए आवेदन की बात कही है. दोनों बालिग है. उनकी सहमति पर ही दोनों को एक साथ भेजा है.

यह भी पढ़ें-Mirzapur News:डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details