कटिहारःबिहार के कटिहार से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है, जहां बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा.
बेटे के लाश को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा हद तो तब हो गई कि पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को सबकुछ सामान्य बताया. पोस्टमार्टम के लिये शव को सदर अस्पताल भेजने की बात कही, लेकिन जब मामले की पोल खुली तो बेचारे अधिकारी महोदय, बयान से यू टर्न ले जांच की बात करने लगे.
हाथ में प्लास्टिक का थैला और उसमें किशोर का शव लिए पैदल चलते लोगों की यह तस्वीर बिहार के कटिहार जिले की है. जहां कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शव के पहचान में जुट गयी.
पढ़ें:छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत, मची सनसनी
काफी मशक्कत के बाद पीड़ित की पहचान नौगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय हरिओम यादव के रूप में हुई.