दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Rape News: कलयुगी पिता एक साल से कर रहा 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म, गिरफ्तार - बसवकल्याण तालुक

कर्नाटक के बीदर जिले में पुलिस ने एक कलयुगी पिता को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक साल से अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था.

Father rapes minor daughter
Father rapes minor daughter

By

Published : Aug 1, 2023, 6:35 AM IST

बीदर:कर्नाटक के बीदर जिले में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां बसवकल्याण तालुक के एक गांव में कलयुगी पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. हवसी पिता अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी का करीब एक साल से रेप कर रहा था. बच्ची ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी, तब घटना का खुलासा हुआ. पुलिस ने सोमवार को बताया कि बसवकल्याण थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक रात में जब घर के सभी लोग सो जाते थे तो आरोपी अपनी 12 साल की बेटी का मुंह बंद कर उसके साथ दुष्कर्म करता था. इस दौरान जब बच्ची का हालत बिगड़ गई तो उसने अपनी मां को इस घटना के बारे में जानकारी दी. पता चला है कि दो दिन पहले उसने बच्ची को स्कूल न भेजकर घर में रखकर दुष्कर्म करने की योजना बनाई थी. जब आरोपी को इस बात का पता चलता तो उसने पत्नी की खूब पिटाई की.

घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित गोपनीय परामर्श में लड़की ने मामले का खुलासा किया है. बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दक्षिण कन्नड़ में नाबालिग से गैंगरेप: दक्षिण कन्नड़ जिले के विटला पुलिस स्टेशन में पांच युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की का कई बार यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने कहा कि इस संबंध में POCSO मामला दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि अनुसूचित जनजाति की 16 वर्षीय लड़की के साथ केरल के पांच युवकों ने बार-बार यौन उत्पीड़न किया.

ये भी पढ़ें-

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बच्ची को लालच देकर उसका यौन शोषण किया. बच्ची के देर से घर आने पर परिजनों ने पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई. पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि पांचों आरोपी कुछ सालों से दुष्कर्म कर रहे हैं. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details