दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेरहम बाप! बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग - बेटे को लगा दी आग

कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी (Father poured petrol on his son and set fire). इलाज के दौरान बेटे ने दम तोड़ दिया.

Father poured petrol on his son and set fire
बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी

By

Published : Apr 7, 2022, 3:30 PM IST

बेंगलुरु : एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना आजाद नगर की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटे को 12 हजार का नुकसान हुआ था, जिसको लेकर पिता नाराज था. इसी को लेकर उसने ये कदम उठाया. आरोपी पिता का नाम सुरेंद्र है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम अर्पित है.

पिछले हफ्ते अर्पित को 12,000 रुपये का नुकसान हुआ था. इससे नाराज होकर सुरेंद्र ने घर के अंदर अपने बेटे पर पेट्रोल डाल दिया, जिसके बाद अर्पित घर से बाहर आ गया. सुरेंद्र भी पीछे-पीछे बाहर आया और अर्पित को आग लगा दी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आग लगते ही अर्पित शोर मचाते हुए भागने लगा.

देखिए वीडियो

आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया. आईसीयू में इलाज के दौरान अर्पित ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र को हिरासत में ले लिया गया है जांच की जा रही है.

पढ़ें- बाप ने बेटे-बहू और पोते-पोतियों को जलाया, आग लगाने से पहले टंकी कर दी थी खाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details