बेंगलुरु : एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोप है कि उसने बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना आजाद नगर की है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि बेटे को 12 हजार का नुकसान हुआ था, जिसको लेकर पिता नाराज था. इसी को लेकर उसने ये कदम उठाया. आरोपी पिता का नाम सुरेंद्र है. जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका नाम अर्पित है.
पिछले हफ्ते अर्पित को 12,000 रुपये का नुकसान हुआ था. इससे नाराज होकर सुरेंद्र ने घर के अंदर अपने बेटे पर पेट्रोल डाल दिया, जिसके बाद अर्पित घर से बाहर आ गया. सुरेंद्र भी पीछे-पीछे बाहर आया और अर्पित को आग लगा दी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि आग लगते ही अर्पित शोर मचाते हुए भागने लगा.