दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शाह की रैली में दिखे तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी, भाजपा में जाने की अटकलें - Sisir Kumar Adhikari

अमित शाह की रैली में दिखे तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी के भाजपा में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. शिशिर बंगाल कि कांथी (Kanthi) लोक सभा सीट से निर्वाचित सांसद हैं.

तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी
तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी

By

Published : Mar 21, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 2:18 PM IST

पूर्वी मेदिनीपुर (पश्चिम बंगाल) : तृणमूल कांग्रेस के सांसद शिशिर अधिकारी आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मेदिनीपुर में आयोजित रैली में शामिल हुए. अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा, 'बंगाल को अत्याचार से मुक्त कराएं. हम आपके साथ हैं, हमारा परिवार भी आपके साथ है. जय सिया राम, जय भारत.' बता दें कि शिशिर के पुत्र और ममता सरकार में कद्दावर मंत्री रहे शुभेंदु ने टीएमसी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है. ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि शिशिर भी औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि शुभेंदु अधिकारी विगत दिसंबर, 2020 में भाजपा में शामिल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

यह भी पढ़ें:बंगाल में शाह : शुभेंदु अधिकारी, सांसद सुनील मंडल और नौ विधायक भाजपा में शामिल

Last Updated : Mar 21, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details