दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी - west bengal assembly election

शुभेंदु अधिकारी के पिता और टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी भी आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में भाजपा की रैली में शिशिर अधिकारी का पार्टी में स्वागत किया.

तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी
तृणमूल सांसद शिशिर अधिकारी

By

Published : Mar 21, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 3:59 PM IST

पूर्वी मेदिनीपुर : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी रविवार को भाजपा में शामिल हो गए. शिशिर ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एगरा में भाजपा की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेताओं की उपस्थिति में भगवा पार्टी का दामन थामा.

इस मौके पर शिशिर ने कहा कि उन्होंने तृणमूल में जगह बनाने के लिए कठिन परिश्रम किया, लेकिन उनके और उनके बेटों के साथ जैसा व्यवहार किया गया, उससे उन्हें पार्टी बदलने पर मजबूर होना पड़ा.

लोकसभा सदस्य शिशिर अधिकारी ने कहा, '(तृणमूल से) जिस प्रकार हमारे परिवार को निकाला गया, वह हमेशा इतिहास में दर्ज रहेगा. हम बंगाल में राजनीतिक हमलों और अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ काम करेंगे.'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल: मेदिनीपुर में शाह बोले- यहां हर काम के लिए देना पड़ता है कटमनी

इसके साथ ही उन्होंने 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. इससे पहले शिशिर ने दावा किया था कि उनके बेटे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने में सफल होंगे.

Last Updated : Mar 21, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details