दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुंदरगढ़ में पिता ने 3 बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंका - ओडिसा में बच्चों की हत्या

सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना क्षेत्र के कुला गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

Father kills 3 children in Sundargarh odisha
सुंदरगढ़ में पिता ने 3 बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंका

By

Published : May 1, 2022, 1:14 PM IST

Updated : May 1, 2022, 2:38 PM IST

सुंदरगढ़ : सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा थाना क्षेत्र के कुला गांव में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने तीन बच्चों की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. आरोपी की पहचान पांडु मुंडा के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार पांडु शनिवार रात शराब के नशे में घर लौटा था, जिसके बाद उसकी पत्नी से तीखी नोकझोंक हुई. क्रोधित पांडु ने अपनी पत्नी धुबली मुंडा पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया, जिसके बाद वह अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग गई.

सुंदरगढ़ में पिता ने 3 बच्चों की हत्या कर शव कुएं में फेंका

पढ़ें : ओडिशा: महानदी नदी में एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

हालांकि, खून की भीड़ में पड़े पांडु ने अपनी 5 साल की बेटी सीमा, 2 साल के बेटे राजू और तीन महीने की बेटी पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद पांडु ने अपने बच्चों के शवों को पास के एक कुएं में फेंक दिया और अपराध करने के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 1, 2022, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details