मैसूर: जिले के पिरियापटना तालुक के मकोडू गांव में एक पिता के द्वारा डेढ़ साल के बेटे को झील में फेंककर मार डालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पेरियापटना पुलिस स्टेशन (Periyapatna police station) ने आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जाता है कि गणेश की शादी 2014 में देवनहल्ली तालुक के डोड्डसन गांव की लक्ष्मी से हुई थी. दंपति की दो बेटियां हरिका और दीक्षा हैं. बाद में लक्ष्मी ने बेटे को जन्म दिया और जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पहले दंपति देवनहल्ली में ही रहता था लेकिन बाद में गणेश देवनहल्ली से पिरियापटना में अपने पैतृक गांव मकोडू आ गया और वहीं रहने लगा. साथ ही गणेश ने अपनी दोनों बेटियों को अपनी सास के पास गांव में छोड़ दिया और अपने डेढ़ साल के बेटे को अपने पास ही रखा. पुलिस के मुताबिक बेटे के बहुत रोने से परेशान गणेश ने उसे झील में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.