दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : कर्नाटक में पिता ने बच्चे को झील में फेंककर मार डाला - मैसूर

कर्नाटक के मैसूर जिले में एक पिता के द्वारा अपने ही बेटे को झील में फेंककर मार डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. (karnataka police, Periyapatna police station)

Father throws toddler into lake in karnataka
कर्नाटक में पिता ने बच्चे को झील में फेंककर मार डाला

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 5:31 PM IST

मैसूर: जिले के पिरियापटना तालुक के मकोडू गांव में एक पिता के द्वारा डेढ़ साल के बेटे को झील में फेंककर मार डालने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पेरियापटना पुलिस स्टेशन (Periyapatna police station) ने आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि गणेश की शादी 2014 में देवनहल्ली तालुक के डोड्डसन गांव की लक्ष्मी से हुई थी. दंपति की दो बेटियां हरिका और दीक्षा हैं. बाद में लक्ष्मी ने बेटे को जन्म दिया और जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पहले दंपति देवनहल्ली में ही रहता था लेकिन बाद में गणेश देवनहल्ली से पिरियापटना में अपने पैतृक गांव मकोडू आ गया और वहीं रहने लगा. साथ ही गणेश ने अपनी दोनों बेटियों को अपनी सास के पास गांव में छोड़ दिया और अपने डेढ़ साल के बेटे को अपने पास ही रखा. पुलिस के मुताबिक बेटे के बहुत रोने से परेशान गणेश ने उसे झील में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

घटना को लेकर गणेश की सास अंजनम्मा ने उसके खिलाफ पिरियापाटन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी सिलसिले में पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान गणेश ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसे अपने बेटे की देखभाल करना मुश्किल हो गया था. इसी वजह से उसने बच्चे को झील में फेंककर मार डाला. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सीमा लाटकर ने कहा कि जिस घटना में बच्चे की मौत हुई है वह पिरियापटना में हुई थी. पुलिस ने जांच के बाद बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें - रिटायर्ड शिक्षक की तीसरी पत्नी और पिता की धारदार हथियार से हत्या, 2 महीने पहले शिष्या से की थी कोर्ट मैरिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details