हैदराबाद : तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता ने अपने दो बेटों पर हमला कर दिया. मानसिक रूप से बीमार पिता शराब की लत का आदी था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तेलंगाना में पिता ने की मासूम की हत्या, मामला दर्ज - FATHER MURDERED HIS SON
तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले में एक विक्षिप्त पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पिता ने की मासूम की हत्या
जानकारी अनुसार शिवा शंकर की पत्नी ने तीन माह पूर्व आत्महत्या कर ली थी. आज सुबह शिवा शंकर ने अपने दोनों बेटों मल्लिकार्जुन और प्राण को अपनी कलाई में जकड़ लिया. इसके बाद पहले बेटे की मौत हो गई.
दूसरे बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक है.