प्रयागराज: प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र के हिंदू बेला गांव में इज्जत की खातिर हत्या का मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतारकर कब्रिस्तान में दफना दिया. लोगों को पिता ने बताया कि बेटी की करंट लगने से मौत हुई है. छोटी बेटी इसका खुलासा न कर सके इसलिए उसको बंधक बना लिया. किसी तरह उसने घर से निकलकर गांव वालों को पिता की करतूत बताई. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने पिता से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने कब्रिस्तान से बेटी का शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता के साथ ही मां और भाई को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है.
एसएचओ करछना ने बताया की लल्लन की दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी चांदनी दो महीने पहले घर से कहीं चली गई थी. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी. उसे किसी तरह खोजकर घर लाया गया था. 20 दिन पहले वह छोटी बहन आशिया के साथ फिर कहीं चली गई. परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाद में परिजनों को पता चला कि वह मुंबई में है. परिजन उसे मुंबई से लेकर घर आ गए. पुलिस के मुताबिक चांदनी का किसी युवक से प्रेम प्रसंग था. यह बात पिता को नागवार गुजरी. छोटी बहन आयशा का आरोप है कि पिता ने बड़ी बहन को कमरे में बंद कर काफी पीटा. इससे उसकी मौत हो गई. पिता ने उसको दफना दिया और गांव वालों को बताया कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है. वहीं, उसे बंधक बना लिया और धमकाया कि यह बात किसी को बताओगी नहीं. वह किसी तरह बचकर घर से निकली और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. उधर, छोटी बहन आयशा के आरोप पर पुलिस ने पिता, मां और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं, शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.