दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में मुर्गियों को दाना-पानी नहीं देने पर बाप ने 8 साल की बेटी को मार डाला - Father killed 8 year old daughter in sonipat

हरियाणा के सोनीपत जिले में 14 मई को एक हैरतअंगेज घटना हुई थी. एक बाप ने अपनी 8 साल की बेटी को रस्सी से बांधकर पीटा था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बाप ने जो खुलासा किया है वो चौंकाने वाला है. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें ये खबर.

Father killed 8 year old daughter in sonipat
Father killed 8 year old daughter in sonipat

By

Published : May 16, 2022, 7:30 PM IST

सोनीपत: बजाना खुर्द गांव में 14 मई को 8 साल की मासूम बेटी की उसके बाप जग्गना ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट (Father killed 8 year old daughter in sonipat) उतार दिया था. अब पुलिस ने इस मामले में मासूम बेटी की हत्या करने वाले बाप को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जग्गना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया है.

सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाला ये शख्स जग्गना निवासी गांव बजाना खुर्द है. आरोपी ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी को पहले तो रस्सी से बांधा और बाद में बेटी की स्किन को प्लास से नोचा और फिर बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जग्गना को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वहीं, पुलिस के सामने आरोपी बाप ने जो खुलासा किया है, वो चौंकाने वाले हैं. उसने बेटी तमन्ना की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि मासूम ने घर में मुर्गियों को चारा और पानी समय पर नहीं दिया था. इसके चलते वह गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे डाला.

इस मामले की जानकारी देते हुए खुबड़ू चौकी इंचार्ज मंजीत सिंह ने बताया कि गांव बजाना खुर्द में 8 साल की बेटी तमन्ना की उसके बाप जग्गना ने रस्सियों से बांध कर उसकी स्किन को प्लास से भी नोच डाला और बाद में उसे बेरहमी से पीट-पीटकर (crime news in sonipat ) मौत के घाट उतार दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:जालिम पिता ने 8 साल की बच्ची को रस्सी से बांधकर पीटा, मौके पर हुई मौत

ये भी पढ़ें:पलवल में थाने से 50 मीटर पर होटल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details