सोनीपत: बजाना खुर्द गांव में 14 मई को 8 साल की मासूम बेटी की उसके बाप जग्गना ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट (Father killed 8 year old daughter in sonipat) उतार दिया था. अब पुलिस ने इस मामले में मासूम बेटी की हत्या करने वाले बाप को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी जग्गना को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया है.
सोनीपत गन्नौर थाना पुलिस की गिरफ्त में दिखाई देने वाला ये शख्स जग्गना निवासी गांव बजाना खुर्द है. आरोपी ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी को पहले तो रस्सी से बांधा और बाद में बेटी की स्किन को प्लास से नोचा और फिर बेरहमी से पिटाई की, जिसके चलते मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए हत्यारे पिता जग्गना को गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वहीं, पुलिस के सामने आरोपी बाप ने जो खुलासा किया है, वो चौंकाने वाले हैं. उसने बेटी तमन्ना की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि मासूम ने घर में मुर्गियों को चारा और पानी समय पर नहीं दिया था. इसके चलते वह गुस्से में आग बबूला हो गया और उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे डाला.