दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Father raped daughter: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पिता ने की शर्मनाक हरकत, केस दर्ज - बेटी से रेप का मामला

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा इलाके में एक पिता के बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

Etv BharatDaughter raped in Vijayawada, Andhra Pradesh (representational image)
आध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला (प्रतीकात्मक चित्र )

By

Published : Jan 14, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 1:12 PM IST

विजयवाड़ा: शहर में एक वहशी पिता ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वह अपने बच्चों को डरा धमका कर वारदात को अंजाम दे रहा था. मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. और घटना की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार पेशे से कार चालक एक शख्स अपने परिवार के साथ रहता है. उसके परिवार में उसकी दो बेटियां और पत्नी हैं. एक बार उसकी पत्नी ने उसके (पति) मोबाइल फोन में बड़ी बेटी (13) की नग्न तस्वीरें देखी. उसने इसके बारे में पति से खोजबीन की. उसने पत्नी को समझाया कि तस्वीर असली नहीं है. बाद में पत्नी ने पति के दुर्व्यवहार के कारण दोनों बेटियों को जुलाई 2022 से गन्नवरम स्थित छात्रावास में रहने की व्यवस्था कर दी.

दोनों बेटियां इसी महीने की 7 तारीख को घर आई थीं. बड़ी बेटी के घर से दूर रहने के कारण पिता ने उसे बेल्ट से पीटा. इसका विरोध करने पर उसने अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज की. बाद में दोनों बेटी हॉस्टल चली गई. इसके बाद 10 जनवरी को पिता ने बैंक का काम का बहाना बनाकर बड़ी बेटी को दोपहिया वाहन पर बिठाकर वापस घर ले आया.

ये भी पढ़ें- Odisha Woman Cricketer Found Dead : पेड़ से लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, कोच पर हत्या के आरोप

उसी रात बड़ी बेटी ने अपनी मां से पिता के करतूतों का खुलासा किया. उसने बताया कि वह( पिता) उसे रामवरप्पाडु फ्लाईओवर के पास एक सुनसान इलाके में ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया. जब उसने पिता के कार्यों का विरोध किया, तो उसने उसकी पिटाई की. बेटी ने बताया कि तीन साल से उसके साथ रेप किया गया. यह जानकर मां फूट-फूट कर रो पड़ी. मां-बेटी ने न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई.

Last Updated : Jan 14, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details