चित्तौड़गढ़ :राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में होमवर्क नहीं करने पर एक पिता ने अपने बेटे को उल्टा लटका दिया. बेरहम बाप इतने से ही नहीं माना. बेटे को उल्टा लटकाने के बाद उसे मारने के लिए वह एक डंडा लेकर आया और जैसे ही उसे मारने गया तो मां बीच में आ गई और उसे बचा लिया. बेटा बिलखता रहा और कहता रहा कि मुझे मार दो, लेकिन उल्टा नहीं लटकाओ. वहीं बाप की करतूत सामने लाने के लिए मां ने इसका वीडियो बना लिया.
मां ने वीडियो चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में रहने वाले अपने भाई को भेजा. बाद में भाई ने चाइल्ड लाइन बूंदी (Child Line Bundi) को इसकी शिकायत दी है. ऐसे में बूंदी चाइल्ड लाइन की और से कार्रवाई की जा ही है. होमवर्क नहीं करने के कारण बालक को यातना देने की बात सामने आई है.
होमवर्क नहीं किया तो दी सजा
8 साल का बच्चा खेलने चला गया और होमवर्क नहीं कर पाया. इस बात पर पिता नाराज हो गया और रस्सी से बांध कर उल्टा लटका दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मां भी इस काम में पति की मदद कर रही है. मासूम बच्चा बार-बार छोड़ने को कह रहा है और खूब रो भी रहा है, बच्चा यहां तक कह रहा है कि मुझे मार दो लेकिन उल्टा नहीं लटकाओ. पर पिता उसकी एक नहीं सुन रहा है. इसके बाद पिता का गुस्सा और बढ़ जाता है और वो डंडा उठा लेता है. ऐसे में उसकी मां आड़े आती है और रोक लेती है.
मां ने ही किया रिकॉर्ड