आंध्र प्रदेश:प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक पिता के द्वारा अपने बेटे की दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से काफी परेशान था क्योंकि उसका बेटा परिवार के सदस्यों को परेशान करता था. इस संबंध में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि मृतक के पिता और चाचा के साथ एक अन्य व्यक्ति की पहचान हत्या के मामले में आरोपी के रूप में की गई है.
अन्नामय्या जिले के तंबल्लापल्ले मंडस के कुथिकिबंदा थांडा के रेडप्पा नायक के दो बेटे हैं. इसमें बड़ा बेटा टैगोर नायक चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसे नशे की आदत पड़ गई. वहीं हाल ही में टैगोर ने घर से सोने के जेवर लिए और उसे बेच दिया, इसके बाद मिले पैसे से शराब और गांजे का सेवन किया. इस घटना के बारे में उसने अपने पिता और छोटे भाई के पूछे जाने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे उसके पिता को टैगोर से खतरा महसूस होने लगा और उसने अपने बेटे को मारने की योजना बना डाली.