दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश में बेटे को मारने के लिए पिता ने दी 2 लाख की सुपारी, तीन गिरफ्तार - Annamaya district crime news

प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक पिता के द्वारा अपने की बेटे की दो लाख रुपये में सुपारी देकर हत्या करा दी गई. इतना ही नहीं हत्या के लिए अपराधी को 50 रुपये एडवांस भी दिए गए थे. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Father gave a betel nut of 2 lakhs to kill the son
बेटे को मारने के लिए पिता ने दी 2 लाख की सुपारी

By

Published : Aug 14, 2022, 3:19 PM IST

आंध्र प्रदेश:प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक पिता के द्वारा अपने बेटे की दो लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि पिता अपने बेटे की बुरी आदतों से काफी परेशान था क्योंकि उसका बेटा परिवार के सदस्यों को परेशान करता था. इस संबंध में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि एक इंजीनियरिंग के छात्र की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि मृतक के पिता और चाचा के साथ एक अन्य व्यक्ति की पहचान हत्या के मामले में आरोपी के रूप में की गई है.

अन्नामय्या जिले के तंबल्लापल्ले मंडस के कुथिकिबंदा थांडा के रेडप्पा नायक के दो बेटे हैं. इसमें बड़ा बेटा टैगोर नायक चेन्नई के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसे नशे की आदत पड़ गई. वहीं हाल ही में टैगोर ने घर से सोने के जेवर लिए और उसे बेच दिया, इसके बाद मिले पैसे से शराब और गांजे का सेवन किया. इस घटना के बारे में उसने अपने पिता और छोटे भाई के पूछे जाने पर जान से मारने की धमकी दी. इससे उसके पिता को टैगोर से खतरा महसूस होने लगा और उसने अपने बेटे को मारने की योजना बना डाली.

पिता रेडप्पा नायक ने बेंगलुरु हवाई अड्डे पर सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले अपने बहनोई बी शेखर को समस्या बताई. इस पर उसने अपने बेटे को मरवाने के लिए एक पुराने अपराधी बी प्रताप को एडवांस के रूप में 50 हजार रुपये नकद दिए और कहा कि हत्या के बाद उसे दो लाख रुपये में बाकी रुपये का भुगतान कर देगा. योजना के अनुसार इस साल 28 जून को टैगोर नायक में मदनपल्ले के बाहरी इलाके में झुग्गियों में लेकर जमकर शराब पिलाई गई. इस दौरान प्रताप नायक और शेखरनायक ने भी मिलकर शराब पी जिससे किसी तरह का शक नहीं हो. इसके बाद टैगोर की दम घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी वहां से लाश छोड़कर फरार हो गए. वहीं 2 जुलाई को दुर्गंध आने पर चरवाहों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि युवक की हत्या की गई है. फलस्वरूप पुलिस ने हत्याकांड में शामिल प्रताप नायक (23), शेखरनायक (27) और मास्टरमाइंड मृतक के पिता रेडप्पा नायक को गिरफ्तार कर रिमांड लिया है.

ये भी पढ़ें - चिटफंड में लाखों रुपये हारी महिला, पति ने डांटा तो दी हत्या की सुपारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details