जयपुर.राजस्थान के जयपुर की करधनी थाना पुलिस की ओर से एक युवक की हत्या को नशे का ओवरडोज कह कर (Jaipur Murder Case) पल्ला झाड़ने के मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि 7 जुलाई को युवक का शव बरामद हुआ था, जिस पर पिता हत्या का मामला बताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने नशे का ओवरडोज बताते हुए मर्ग दर्ज किया था. इसके बाद मृतक के पिता ने बेटे के मर्डर का सबूत जुटाया और पुलिस के सामने रखा. तब जाकर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
करधनी थाना इलाके के नांगल बोहरा इलाके में 5 जून को घर से दोस्त के साथ निकले एक युवक की 2 दिन बाद एक खाली खेत में लाश मिली थी. मृतक की पहचान रविंद्र सिंह पुत्र अजीत सिंह नाम से की गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची. पहली रिपोर्ट में पुलिस ने युवक की मौत का कारण नशे का ओवरडोज होना बताया था. लेकिन पिता का कहना था कि बेटे की हत्या हुई है. इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया. मर्डर की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए मृतक के पिता ने थाने पर कई चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस नहीं मानी.