कोप्पल : कोविड से अपने पिता को खोने वाली मासूम ने अपना जन्मदिन उनकी कब्र पर मनाया. यह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुश्तगी शहर की है. बच्ची के बर्थडे सेलिब्रेशन का दिल को छू जाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नम हो जाएंगी आंखें : कोरोना से पिता की मौत, बेटी ने कब्र पर जाकर मनाया जन्मदिन - दिल को छु जाने वाला वीडियो
बच्ची के बर्थडे सेलिब्रेशन का दिल को छू जाने वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना कर्नाटक के कोप्पल जिले के कुश्तगी शहर की है.
जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्ची स्पंदना के पिता महेश का इसी साल कोरोना से निधन हो गया था. महेश हमेशा सामाजिक कार्यों में व्यस्त रहते थे. स्पंदना हर साल पिता के साथ अपना जन्मदिन मनाती थी. इसलिए इस साल भी वह पिता के साथ ही बर्थडे मनाना चाहती थी, जिसकी वजह से घरवालों ने उसे पिता के कब्र तक ले गए, जहां वह केक काटकर अपना आठवां जन्मदिन मनाई.
स्पंदना कहती हैं कि मेरे पिता हर साल मेरा जन्मदिन भव्यता के साथ मनाते थे. वह मुझे बड़ी होने के बाद एक ऑफिसर बनते देखना चाहते थे. इसलिए मैं अपने पिता के सपने को पूरा करुंगी और कड़ी मेहनत कर ऑफिसर बनूंगी. साथ पिता के सामाजिक कार्यों को आगे बढाउंगी.