रांची : तस्वीर साहिबगंज जिला की है और ये फोटो पल्स पोलियो अभियान के दौरान की है. तस्वीर अनोखी नहीं, पर इसकी कहानी अनोखी है. ये तस्वीर एक साथ कई बातें बयां कर रही है. फोटो सिस्टम पर चोट भी करती है और समाज के सामने एक नजीर भी पेश करती है.
साहिबगंज जिला में विशेष पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला के बाढ़ प्रभावित मंडरो प्रखंड के सिरसा गांव तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. गांव में एक गरीब पिता को अपने नवजात बच्चे का टीकाकरण कराना था. लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि इस बरसात और उफनती नदी के बीच वो टीकाकरण केंद्र तक बच्चे को ले कैसे जाए. लेकिन पिता ने जो तरकीब निकाली उसे देख सभी हैरान हैं.
पिता ने अपने नवजात बच्चे को घर के बर्तन (डेगची) में रख सिर पर उठाकर बाढ़ से लड़ते हुए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा. ये दृष्य देखकर पूरा गांव दांतों तले उंगलियां दबाता रह गया. स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पिता ने देखा कि अपने नवजात को इस बारिश और पानी में कहां रखे, तो उसने तय किया कि वो बर्तन में बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक दिलवाएंगा. फिर स्वास्थ्य कर्मियों ने भी बर्तन में लेटे नवजात को पोलियो का टीका दिया. पिता के इस प्रेम और उसके स्वास्थ्य को लेकर ऐसी चाहत को देखकर स्वास्थ्यकर्मियों ने पिता की काफी सराहना की.