रायचूर (कर्नाटक) : देशभर में कई लोगों को कोरोना काल में कुछ बुरे तो कुछ अच्छे अनुभव हुए हैं. ऐसा ही एक अच्छा अनुभव कर्नाटक के एक पिता को मिला, जिन्होंने अपनी बेटियों के कन्यादान के साथ ही उनका विवाह खुद पंडित बनकर संपन्न कराया.
दरअसल, देशभर में लॉकडाउन के चलते सभी गतिविधियों पर पाबंदी है. इस बीच कोई धार्मिक काम या फिर शादी समारोह का आयोजन कर रहे लोग चीजों को आसान बनाने के लिए कई तरह के तरीकों को अजमा रहे हैं. ऐसा ही एक उदाहरण कर्नाटक के रायचूर (Raichur) में देखने को मिला.