कानपुर: शहर में बेटे की 20 वर्षीय गर्लफ्रेंड को पिता ही ले उड़ा. 13 महीनों तक दोनों फरार रहे. पुलिस ने बीती मंगलवार को दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. चकेरी पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. यह मामला कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अफसरों के बीच चर्चा में है.
मामला चकेरी थाना क्षेत्र का है. यहां औरैया में कंचौसी गांव निवासी कमलेश बेटे का साथ राजमिस्त्री का काम करने आया था. कमलेश को शहर के रामादेवी के एक मोहल्ले में मकान बनाने का काम मिला था. जहां वह पिछले साल अपने बेटे (20) के साथ आ गया था. इस दौरान कमलेश के बेटे को मकान मालिक की बेटी से मोहब्बत हो गई. दोनों गुपचुप कर बातचीत करने लगे. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने ही वाला था कि इस बीच पिता कमलेश को भी बेटे की महबूबा से मोहब्बत हो गई. कमलेश मीठी-मीठी बातों से उसे अपने प्रेम जाल में फंसाने में जुट गया. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. 13 महीने पहले कमलेश उसे लेकर फरार हो गया.