उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किशोरी ने अपने पिता पर ही दुष्कर्म का आरोप लगाया. पूरा मामला उदयपुर के सराड़ा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ ही दरिंदगी (Father raped daughter in Udaipur) की है. आरोपी एक 14 साल की छोटी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ किया करता था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ उसकी ही बेटी ने मामला दर्ज करवाया है जिसके बाद आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल सराड़ा थाना क्षेत्र में एक मासूम युवती ने अपने ही पिता पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए न्याय से गुहार लगाने के लिए थाने में मामला दर्ज करवाया है. मासूम की मां का निधन 2018 में हो गया था. ऐसे में आरोपी पिता किशोरी के साथ आए दिन रेप की घटना को अंजाम देता था.