दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kupwara Murder: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बेटी की हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार, कहा- मैंने मारा है - कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अपनी नाबालिग बेटी की हत्या के आरोप में सोमवार को उसके पिता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि खुरहामा गांव में 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी का पहले गला घोंटा और फिर किसी धारदार हथियार से उसका गला काट दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 3, 2023, 4:58 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 5:40 PM IST

कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास

कुपवाड़ा: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बच्ची का गला कटा हुआ शव बुधवार को परिवार के घर के पास स्थित एक शेड से बरामद किया गया था. परिजनों ने पुलिस को बताया था कि बुधवार की शाम उनकी बेटी घर से एक दुकान से कुछ खरीदने के लिए निकली थी. देर तक नहीं लौटने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सोमवार को उस बच्ची के पिता मोहम्मद इकबाल खटाना को हत्या के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, लड़की का पहले गला घोंटा गया और फिर किसी धारदार हथियार से उसका गला काटा गया.

एसएसपी ने कहा कि लड़की के पिता मुहम्मद इकबाल खटाना, जो मुख्य संदिग्ध थे, से पूछताछ की गई. उन्होंने कहा, 'जांच के दौरान मुहम्मद इकबाल खटाना ने लड़की की हत्या करने की बात कबूल की और उसे हिरासत में ले लिया गया और बाद में अपराध में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया.'

उन्होंने कहा कि 'आरोपी पिछले एक साल से अपनी पत्नी से लड़ रहा था और उस दिन भी उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था.' युगल मिन्हास ने बताया कि उस दिन पेशे से सूमो चालक मोहम्मद इकबाल खटाना शाम चार बजे घर पहुंचा फिर छह बजे तक घर का काम करने लगे, जैसे लकड़ी काटना और उसके बाद, जब वह घर आया, तो वह अपनी पत्नी से मिला, जिसके बाद एक बार फिर झगड़ा हुआ.'

उन्होंने कहा कि इसके बाद इकबाल खटाना हाउस से चाकू लेकर यह कहकर निकल गया कि उसकी कार का टायर पंचर हो गया है. उन्होंने कहा कि 'दरअसल, इकबाल खुद को मारने के इरादे से घर से निकला था, लेकिन उसकी बेटी ने उसका पीछा किया और इकबाल से पांच रुपये मांगे, तो इकबाल ने उसे दस रुपये दे दिए, लेकिन फिर भी वह अपने पिता के पीछे गई जिसके कई लोग गवाह भी हैं. एसएसपी कुपवाड़ा ने कहा कि इकबाल ने लड़की को कार में उठाया और फिर वह हरदीन रोड चौराहे पर पहुंचा. इसके बाद वह सीवर पहुंचा और 7 बजे खाराहामा बस स्टैंड पहुंचा, जहां वह ईशा की अजान तक रुका.

उन्होंने कहा कि जब लोग तरावीह की नमाज अदा करने में व्यस्त थे, तो वह खाराहामा वापस आया और कार को एक ट्रांसफार्मर के पास रोक दिया, जहां उसने अपनी बेटी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना रात 8:20 बजे की है. उन्होंने कहा कि 'इसके बाद इकबाल क्षत-विक्षत शव के साथ लौटा और शव को अपने चाचा के घर के पास लकड़ी के छप्पर के नीचे रख दिया और चाकू से उसका गला काट दिया.' उक्त एसएसपी ने बताया कि इकबाल बाद में खुद खरहामा पुलिस चौकी आया और अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन इसी बीच परिजनों और स्थानीय लोगों को शेड में शव मिला. उन्होंने कहा कि इकबाल इस मामले में एकमात्र आरोपी के तौर पर सामने आया था.

यह भी पढ़ें:Kalakshetra Row: कलाक्षेत्र का नृत्य शिक्षक यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

Last Updated : Apr 3, 2023, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details