हमीरपुर/महोबा: महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव में कुंए की सफाई के लिए उतरे पिता सहित दो पुत्रों की जहरीली गैस से हालत बिगड़ गई. परिजन तीनों को गंभीर हालत में पास के मौदहा सीएचसी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने पिता समेत 2 बेटों को मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत की सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस ने थाना खन्ना को सूचना दी. खन्ना पुलिस ने तीनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
जानकारी के मुताबिक जनपद महोबा का हमीरपुर से सटा गांव मवई खुर्द में कुंए की साफ सफाई कर उसमें सिंचाई के लिए मोटर डालने पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा (58), उनके बेटे देवेंद्र कुमार (28) व चंद्र प्रकाश (23) उतरे. काफी समय तक जब कुएं के भीतर से उनकी आवाज नहीं आई तो वीरेंद्र के बड़े भाई राम करण ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुएं से तीनों को गंभीर अवस्था में निकाला.
तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मौदहा ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने तीनों की मौत जहरीली गैस से होना बताया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी.