सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ. कपड़े सुखाने के लिए घर की छत पर गया लड़का करंट की चपेट में आ गया. उसे बचाने के लिए पिता पहुंचा और वह भी करंट की चपेट में आ गया. दोनों को सोलापुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना रविवार दोपहर तुलजापुर तालुका के खड़की गांव में हुई.
इस घटना में सचिन श्याम भंडारे (उम्र 35) और जय सचिन भंडारे (उम्र 11) की मौत हो गयी. जय भंडारे घर की छत पर कपड़े सुखाने गया था. छत के पास से बिजली का मेन सर्विस तार गुजरा है. गीले कपड़े दीवार पर डालते समय जय भंडारे के हाथ में रखे कपड़े सर्विस तार की चपेट में आ गए. उसे जोर का झटका लगा.