जयपुर : भरतपुरशहर में दो पड़ोसियों के बीच शनिवार देर रात को शराब के नशे में झगड़ा हो गया. रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सुभाष नगर निवासी लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि रात को दोनों पक्षों की ओर से हवाई फायर भी किए गए. लेकिन लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कर दिया.
रविवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर से रात की बात को लेकर झगड़ पड़े. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने की बात को लेकर सुरेंद्र के घर अन्य लोगों के साथ लक्ष्मण और उसका बड़ा भाई दिलावर पहुंचे. इसी दौरान लक्ष्मण पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र और उसके 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए.
इसी दौरान फायरिंग करने वाले दिलावर के पैर में भी गोली लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान सुरेंद्र व उसके बेटे सचिन को गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे अन्य घायल व्यक्ति का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.