दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या...फिर सड़क पर लेट गए परिजन, जानें पूरा मामला - dispute between neighbors

भरतपुर में दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद गोलियां चल गईं. घटना में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले पिता-पुत्र थे. वहीं दूसरे पक्ष से एक अन्य घायल हो गया है. इसके बाद परिजनों ने सड़क पर लेट कर रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया.

shootout
shootout

By

Published : Nov 7, 2021, 5:43 PM IST

जयपुर : भरतपुरशहर में दो पड़ोसियों के बीच शनिवार देर रात को शराब के नशे में झगड़ा हो गया. रविवार सुबह दोनों पक्ष फिर भिड़ गए जिसमें एक पक्ष ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे पक्ष का एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सुभाष नगर निवासी लक्ष्मण और सुरेंद्र पक्ष के बीच शराब के नशे में झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि रात को दोनों पक्षों की ओर से हवाई फायर भी किए गए. लेकिन लोगों ने समझाइश कर मामला शांत कर दिया.

रविवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर से रात की बात को लेकर झगड़ पड़े. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच राजीनामा कराने की बात को लेकर सुरेंद्र के घर अन्य लोगों के साथ लक्ष्मण और उसका बड़ा भाई दिलावर पहुंचे. इसी दौरान लक्ष्मण पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र और उसके 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए.

पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या

इसी दौरान फायरिंग करने वाले दिलावर के पैर में भी गोली लग गई. गोलियों की आवाज सुनकर पूरी कॉलोनी में हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे और लहूलुहान सुरेंद्र व उसके बेटे सचिन को गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीसरे अन्य घायल व्यक्ति का भी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें :-गुजरात : पुलिस की गोलीबारी में अपराधी और उसके बेटे की मौत

सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई एवं अटलबंध और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस घटना की पड़ताल में जुटी हुई है. अभी तक किसी पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया है. पूछताछ के लिए पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है.

परिजनों ने सड़क पर लेट कर किया रोड जाम

गोली मारकर पिता पुत्र की हत्या मामले में दोपहर बाद परिजनों ने रोड जाम कर दिया. आरबीएम जिला अस्पताल के सामने परिजन बीच रोड पर लेट गए और वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाइश कर सड़क से हटाया.

आज सुबह हुए पिता पुत्र के हत्याकांड के बाद पुलिस ने आरपीएम जिला अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया. इसी दौरान मृतकों के परिजन पुलिस से हत्या के आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग करने लगे और आरबीएम जिला अस्पताल के सामने बीच सड़क पर लेट गए. इससे पूरा रोड जाम हो गया. पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details