दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

FATF भारत का आकलन 2022 में करेगा

कोरोना महामारी के चलते एफएटीएफ ने भारत के धनशोधन रोधक कानून तथा आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की व्यवस्था का आकलन फिर टाल दिया है. अब इसकी समीक्षा अगले साल की जाएगी.

FATF आकलन
FATF आकलन

By

Published : Jul 18, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 9:40 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक संगठन वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) ने भारत के धनशोधन रोधक कानून तथा आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने की व्यवस्था का आकलन फिर टाल दिया है. एफएटीएफ ने मौजूदा कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया है. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अब यह समीक्षा अगले साल की जाएगी.

पेरिस मुख्यालय वाले एफएटीएफ ने इस बारे में भारत की समीक्षा सितंबर-अक्टूबर, 2020 में करनी थी. हालांकि, एफएटीएफ सचिवालय ने दुनियाभर में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद इन तारीखों को बढ़ाकर इस साल फरवरी कर दिया था.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एफएटीएफ का परस्पर आकलन फरवरी, 2021 में होना था, जो नहीं हो पाया. अब इसे बढ़ाकर सितंबर, 2022 कर दिया गया है. इस मामले की जानकारी रखने वाले एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आकलन कैलेंडर में में बदलाव के बाद भारत के धनशोधन रोधक कानून तथा आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की व्यवस्था तथा संबंधित कानूनी रूपरेखा तथा इन उपायों का क्रियान्वयन करने वाली एजेंसियों का आकलन अगले साल सितंबर में शुरू होगा. एफएटीएफ के विशेषज्ञ फरवरी, 2023 में ऑनसाइट निरीक्षण करेंगे.

ये भी पढ़ें - ITC समूह की 2021 में विदेशी मुद्रा आय 29 प्रतिशत बढ़ी, मुख्य अंश है कृषि-वस्तुओं का निर्यात

एफएटीएफ का पूर्ण सत्र अक्टूबर, 2023 में आयोजित होने की उम्मीद है. इसमें भारत के बारे में आकलन पर चर्चा होगी. ऑनसाइट निरीक्षण यानी फरवरी, 2023 के दस माह बाद परस्पर आकलन रिपोर्ट प्रकाशित की जाएगी. एफएटीएफ एक वैश्विक मनी लांड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाला नियामक है. यह किसी देश में आर्थिक तथा वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानदंड तय करता है.

भारत की मनी लांड्रिंग रोधक और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की व्यवस्था की अंतिम बार समीक्षा जून, 2010 में हुई थी. सामान्य तौर पर 10 साल बाद ऐसी समीक्षा फिर होती है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 18, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details