दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कतर में आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों का भाग्य अधर में लटका

कतर में 90 से अधिक दिनों से कैद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों के बारे में इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) ने विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर हस्तक्षेप करने की मांग की है.

indian navy personnel
भारतीय नौसेना कर्मियों

By

Published : Dec 4, 2022, 5:40 PM IST

कोलकाता :जहां सभी की निगाहें कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप पर टिकी हैं, वहीं इस देश में 90 दिनों से अधिक समय से कैद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों के भाग्य के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) ने अब भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को पत्र लिखकर उनके हस्तक्षेप की मांग की है. पत्र की प्रतियां प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों को भी भेज दी गई हैं. मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेवानिवृत्त), अध्यक्ष आईईएसएम और सलाहकार यूनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन के अनुसार पूर्व-भारतीय नौसेना कर्मी दोहा में दाहरा ग्लोबल टेक्नोलॉजीज एंड कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए काम कर रहे थे. इनका काम कतर नेवी के जवानों को ट्रेनिंग देना था.

मेजर जनरल सिंह (सेवानिवृत्त) ने ट्वीट किया,पूर्व-भारतीय नौसेना कर्मियों के परिवारों ने 30 अगस्त को उनसे संपर्क खो दिया. दोहा में उनके कार्यालय से परिवारों को पता चला कि उन्हें राज्य सुरक्षा ब्यूरो, आंतरिक मंत्रालय, कतर द्वारा आधी रात के आसपास उनके घरों से उठाया गया है. इन आठों को केवल एक बार 3 अक्टूबर को कॉन्सुलर एक्सेस प्रदान किया गया था, जब यह पता चला कि वे एकांत कारावास में हैं. एक सूत्र के अनुसार भारत के एक पड़ोसी के इशारे पर उन पर जासूसी का गलत आरोप लगाया गया है.

यह सबसे खराब किस्म की शरारत है. जिन जवानों को उठाया गया है उनमें भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मी कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कमांडर बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर सुगनाकर पाकला, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर संजीव गुप्ता और नाविक रागेश शामिल हैं.

ये भी पढ़ें - भारतीय नौसेना का लक्ष्य 2047 तक आत्मनिर्भर बनना है: नेवी चीफ

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details