अमरावती/चेन्नई : आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. स्थानीय वट्टीचेरुकुरु के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खेतों में पलटकर गिरा, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजने का इंतजाम किया. बताया जाता है कि इस सड़क दुर्घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्यों की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई.
गुंटूर जीजीएच में इलाज के दौरान एक अन्य महिला गरीकापुडी सलोमी की मौत हो गई, जिसके बाद मौतों की संख्या कुल सात हुई. वहीं, मरने वाले सभी व्यक्ति प्रतिपादु मंडल के कोंडेपाडू गांव के रहने वाले थे. मरने वालों में नागम्मा, मरम्मा, रत्नाकुमारी, निर्मला, सुहासिनी, झांसीरानी और सलोमी शामिल हैं. ट्रैक्टर पर सवार सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए गुंटूर जीजीएच में भर्ती कराया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब चेबरोलू मंडल से एक शुभ कार्य के लिए ये सभी लोग ट्रैक्टर के जरिये जुपुडी जा रहे थे. इस घटना से कोंडेपाडू और जुपुडी के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.