दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी के निधन पर फारुक, उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक - उमर अब्दुल्ला ने भी हाजिनी के निधन पर शोक जताया

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी हाजिनी के निधन पर शोक जताया और कहा कि हाजिनी साहब के निधन की दुखद खबर मिली. बेहद सदमे और दुख में हूं.

साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी का निधन
साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी का निधन

By

Published : Sep 13, 2021, 6:32 AM IST

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता अजीज हाजिनी के निधन पर शोक जताया है. शोक संदेश में अब्दुल्ला ने कहा कि हाजिनी कश्मीरी साहित्य के अग्रणी लेखक और जाने माने कवि थे.

नेकां के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने भी हाजिनी के निधन पर शोक जताया और कहा कि हाजिनी साहब के निधन की दुखद खबर मिली. बेहद सदमे और दुख में हूं. वह कश्मीरी साहित्य के अगुआ थे, उनके निधन ने कश्मीर के साहित्यिक हलकों में एक शून्य पैदा कर दिया है, जिसे आने वाले वर्षों में भर पाना मुमकिन नहीं होगा.

पीटीआई-भाषा

ABOUT THE AUTHOR

...view details