श्रीनगर :नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) में भाग लेंगे. इस बात का खुलासा खुद फारूक अब्दुल्ला ने आज राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ हुई बैठक में किया.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे ही भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी, वह राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. फारूक अब्दुल्ला ने आज जम्मू में कई धर्मनिरपेक्ष नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक विचारों वाले राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को जम्मू-कश्मीर और देश में भाइयों के बीच की जा रही नफरत और विभाजन की राजनीति के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. सभी को मिलकर एकता और समानता का संदेश देना चाहिए.