दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने कहा, चुनाव नहीं लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला

कश्मीर के बडगाम में नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुला (Dr. Farooq Abdullah) ने कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल होने तक चुनाव के लिए खड़े नहीं होंगे.

फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Nov 3, 2022, 5:45 PM IST

बडगाम (कश्मीर): संसद सदस्य और नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr. Farooq Abdullah) ने स्पष्ट किया कि नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल होने तक अगला चुनाव नहीं लड़ेंगे. पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने पर डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'मैं इसके लिए 1983 की शुरुआत से लड़ रहा हूं.'

पढ़ें:सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट का नाम बदलने की मांग वाली याचिका खारिज की

फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को जुटाने के उद्देश्य से हमने निर्वाचन क्षेत्र के प्रभारियों की सूची बनाई है. उन्होंने कहा कि हमने सर्कल इंचार्ज बनाया है, क्योंकि हमारे लोगों को परेशानी हो रही है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अंचल प्रभारी लोगों के पास जाएंगे और उनकी समस्याएं देखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details