श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला (Dr Farooq Abdullah) ने सोमवार को कहा कि 'जनता की शक्ति' ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को केंद्र शासित प्रदेश में विध्वंस अभियान को रोकने के लिए मजबूर किया (Abdullah on anti encroachment drives ).
श्रीनगर में पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए फारूक ने कहा, 'लोगों के दबाव में सरकार ने विध्वंस अभियान रोक दिया है. अगर लोगों ने आवाज नहीं उठाई होती तो वे और ढांचों को गिरा देते.' फारूक ने कहा कि ये लोगों की ताकत है.
फारूक का बयान इन खबरों के बीच आया है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने यूटी में 'अतिक्रमण विरोधी अभियान' को रोकने के लिए उपायुक्तों और राजस्व विभाग को निर्देश जारी किए.
विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने 'प्रभावशाली' लोगों से जम्मू में 12 लाख कनाल और कश्मीर घाटी में चार लाख कनाल सहित अतिक्रमित राज्य भूमि के 16 लाख कनाल से अधिक पर अतिक्रमण हटाने का दावा किया है.