श्रीनगर : नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सांसद फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उच्च सुरक्षा वाले गुपकर रोड स्थित अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. अब्दुल्ला पिछले सप्ताह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. उन्होंने एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसमें उनके कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों ने भी हिस्सा लिया. इस मौके पर अब्दुल्ला ने कहा कि आजादी मिलने के बाद से देश ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है, लेकिन उसके सामने अब भी चुनौतियां हैं.
फारूक अब्दुल्ला ने अपने आवास पर तिरंगा फहराया - Azaadi Ka Amrit Mahotsav
नेशनल कांफ्रेस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आजादी मिलने के बाद से देश ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है, लेकिन उसके सामने अब भी चुनौतियां हैं.
उन्होंने कहा, "हम उस समय से बहुत आगे निकल आये हैं, जब हम अमेरिका से घटिया अनाज का आयात करते थे. आज हम जरूरत से ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन कर रहे हैं. हमने कई बार अफगानिस्तान को खाद्य सहायता प्रदान की है." अब्दुल्ला ने कहा कि राजनीतिक मोर्चे पर भी, जब भारत के एक पड़ोसी देश मालदीव पर आतंकवादियों ने हमला किया, तो भारतीय सेना वहां गई और हमले को विफल कर दिया.
उन्होंने कहा, "हमने उस देश पर कब्जा नहीं किया. हमने इसकी मदद की और उसे उसके लोगों को वापस सौंप दिया." नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष ने कहा कि देश के सामने आज भी चुनौतियां हैं, क्योंकि कई चीजें अब भी दूसरे देशों से आयात की जाती हैं. उन्होंने कहा, "मैं उस दिन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं जब हम अपनी जरूरत की हर चीज का उत्पादन देश के भीतर करें." उन्होंने सुरक्षा कर्मियों की सराहना की और उन्हें उन तत्वों के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया जो हमारी भूमि हड़पना चाहते हैं.