श्रीनगर:नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद डॉ फारूक अब्दुल्ला ने आज गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई है. समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों की इस बैठक में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के शामिल होने की संभावना है. बैठक में पीडीपी, कांग्रेस, माकपा और एएनसी के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की भी उम्मीद है.
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई - जम्मू और कश्मीर राजनीति न्यूज़
जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने आज गुपकार गठबंधन की बैठक बुलाई है.
बैठक के बाद यशवंत सिन्हा प्रेस वार्ता करेंगे. जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात समेत कई मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है. उन्होंने कहा, 'बैठक राष्ट्रपति चुनाव को लेकर यशवंत सिन्हा के प्रचार अभियान का भी हिस्सा है.' यशवंत सिन्हा भारत में राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं. दिलचस्प बात यह है कि जम्मू-कश्मीर मतदान में भाग नहीं लेगा क्योंकि वहां कोई विधानसभा नहीं है.
ये भी पढ़ें- J-K: बारामूला के क्रीरी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा का हाइब्रिड आतंकवादी गिरफ्तार