दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान 2022 के विधानसभा चुनाव में सोच समझ कर फैसला करेंगे : नरेश टिकैत - 2022 assembly elections

किसान कृषि कानूनों को लेकर अपनी मांग पूरी किए जाने से पहले घर नहीं जाएंगे. यह बात भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कही.

नरेश टिकैत
नरेश टिकैत

By

Published : Jun 25, 2021, 5:19 PM IST

मेरठ :भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने मेरठ से दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर के लिए किसान ट्रैक्टर रैली की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को कहा कि किसान कृषि कानूनों को लेकर अपनी मांग माने जाने तक घर वापसी नहीं करेंगे और अब 2022 के चुनाव में भी सोच-समझ कर फैसला लेंगे.

मेरठ के सिवाया टोल प्लाजा से किसान ट्रैक्टर यात्रा के दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर रवाना होने से पहले किसानों को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा, किसान अपनी मांगे माने जाने तक घर वापसी को तैयार नही हैं. कृषि कानूनों की वापसी के लिए किसानों ने करो या मरो का संकल्प लिया है और किसान कृषि कानूनों को वापस कराकर रहेंगे.

पढ़ें :-प्रियंका ने योगी सरकार से कहा, गेहूं की अधिकतम खरीद सुनिश्चित की जाए

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में उन्होंने कहा, किसान अब 2022 के चुनाव में भी सोच-समझ कर फैसला करेंगे. आंदोलन जारी रहेगा और गाजीपुर बॉर्डर पर 26 (जून) को होने वाली किसान महापंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

इस दौरान किसानों की ट्रैक्टर यात्रा के कारण कई मार्गों को यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई और मोदीपुरम,कंकरखेड़ा, बागपत बाईपास से परतापुर तक लंबा जाम लग गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details