सोनीपत :पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. बीजेपी की हार से आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी की लहर है. बंगाल में हुई बीजेपी की हार पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का किसान बीजेपी की हार का जश्न मनाएगा. आज पूरे देश में बीजेपी की हार की खुशी में लड्डू बांटे जाएंगे.
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि बीजेपी की हार पर मैं देश के सभी किसानों को बधाई देता हूं. बीजेपी की हार का किसान जश्न मनाएंगे, लड्डू बाटेंगे और दिए भी जलाएंगे. अब इस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.