दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव लड़ने वाले किसान संघ होंगे बाहर, सरकार को भी 1 फरवरी का अल्टीमेटम : संयुक्त किसान मोर्चा - Farmers unions contesting elections will be out

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर (Kundli Border in Haryana's Sonepat) पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. किसान आंदोलन स्थगित (Farmer's movement suspended) होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की ये पहली बैठक थी.

rakesh tikait
राकेश टिकैत

By

Published : Jan 15, 2022, 6:36 PM IST

सोनीपत :किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद (After the suspension of the peasant movement) शनिवार को कुंडली सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की पहली बैठक (samyukt kisan morcha meeting) हुई. किसानों की यह बैठक सरकार द्वारा किए गए वायदों की समीक्षा को लेकर हुई.

इस बैठक में राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह समेत कई बड़े किसान नेता शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद किसान नेताओं ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेताओं ने बताया कि सरकार ने एमएसपी पर कोई कमेटी नहीं बनाई, रेलवे व दिल्ली के मुकदमे वापसी की कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा को छोड़कर किसी ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई है.

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार को एक फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर सरकार तय समय सीमा से पहले अपने वायदे पूरे नहीं करती तो 31 जनवरी को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए जाएंगे. दिल्ली में भी बड़ा प्रदर्शन होगा. इसके अलावा मिशन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जोरशोर से शुरू होगा. इसके साथ-साथ आगामी 23-24 फरवरी को मजदूर संगठनों के साथ मिलकर भारत बंद का समर्थन किया जाएगा.

किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने किसानों पर 302 के मुकदमे लगाए हैं. किसानों को जेल में डाला जा रहा है. जबकि लखीमपुर खीरी में हुई घटना पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में पेश की गई एसआईटी की रिपोर्ट से साफ पता चल रहा है कि सरकार आरोपी को बचाने में जुटी हुई है.

प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि राकेश टिकैत 21 जनवरी से लखीमपुर के दौरा करेंगे. अगर बात नहीं बनी तो वहां पक्का मोर्चा लगेगा. इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि संयुक्त किसान मोर्चा के संगठन में शामिल जो भी किसान संगठन चुनाव मैदान में उतरे हैं उनको एसकेएम से बाहर निकाला जाएगा. संयुक्त किसान मोर्चा एक अराजनीतिक दल है.

किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि किसानों को मुआवजा मामले में अब तक सरकार कोई स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है. वहीं सरकार से बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल पर किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा कि अभी तक सरकार की तरफ से बातचीत का न्यौता नहीं मिला है. बैठक के बाद बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम 21 जनवरी से 3-4 दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का दौरा करेंगे और प्रभावित किसान परिवारों से मुलाकात करेंगे. हम अपने आंदोलन की आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे और रणनीति बनाएंगे.

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि अभी तक केंद्र ने एमएसपी पर न तो कोई समिति बनाई है और न ही इस पर हमसे संपर्क किया है. लखीमपुर खीरी कांड में शामिल राज्यमंत्री को सरकार ने नहीं हटाया है. अगर सरकार हमारी मांगों का जवाब नहीं देती है तो हम 31 जनवरी को विरोध दिवस मनाएंगे.

दरअसल, किसान 26 नवंबर 2020 से अपनी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे. 19 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में किसानों की मांग को स्वीकार करते हुए कहा था कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेगी. इसके बाद भी किसानों ने अपने आंदोलन को जारी रखा था. कृषि वापस लिए जाने के बाद भी किसानों का कहना था कि जब तक सरकार संसद में इन कानूनों को रद्द नहीं कर देती और हमारी मांगें नहीं मान लेती तब तक धरना जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव : रैली और रोड शो पर पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ी

इसके बाद सरकार ने संसद में तीन कृषि कानूनों को रद्द कर दिया था. इसके बाद किसानों ने सरकार से अपनी सारी मांगों को मानने के लिए लिखित में पत्र देने के लिए कहा था. सरकार ने फिर किसानों की सारी मांगों को मानते हुए उन्हें एक लिखित पत्र सौंपा जिसके बाद किसानों ने आंदोलन खत्म करने का एलान कर दिया था और 11 दिसंबर 2021 को जश्न जुलूस निकालते हुए किसान अपने घर वापस लौट गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details