नोएडा : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ धरना दे रहे 81 गांव के किसानों ने मंगलवार शाम को गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ महेश शर्मा के सेक्टर-15ए स्थित आवास का घेराव करने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस ने आवास से कुछ दूर पर ही किसानों को रोक लिया.
इसके बाद डॉ शर्मा मौके पर पहुंचे तथा किसानों से बात की। सांसद ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का जल्द ही निस्तारण कराया जाएगा. किसानों के प्रदर्शन के चलते नोएडा से दिल्ली के बीच करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने बताया कि आबादी निस्तारण, बढे हुए दर से मुआवजा देने तथा विकसित भूखंड देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 81 गांव के किसान 63 दिनों से नोएडा प्राधिकरण खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण ना तो उनकी मांगों को पूरा कर रहा है और ना ही उनसे कोई सकारात्मक वार्ता कर रहा है.