दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, पहली खुराक लेने पहुंचे 10 किसान - farmers protest

टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत 10 किसानों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. हालांकि वैक्सीन सैकड़ों किसानों में से केवल 10 किसानों ने ही ली है, लेकिन यह एक अच्छा प्रयास है कि कुछ किसान सामने आए और उन्होंने वैक्सीन लगवाई.

corona vaccine farmers
corona vaccine farmers

By

Published : Apr 25, 2021, 1:33 PM IST

झज्जर :टिकरी बॉर्डर पर लंबे समय से टीकाकरण का विरोध कर रहे आंदोलनरत किसान आखिरकार कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सहमत हो गए हैं. जिला प्रशासन कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए किसानों को मनाने में कामयाब होता दिखाई दे रहा है.

शुक्रवार देर शाम को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत 10 किसानों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. हालांकि वैक्सीन हजारों किसानों में से केवल 10 किसानों ने ही ली है, लेकिन यह एक अच्छा प्रयास है कि कुछ किसान सामने आए और उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई.

कोरोना की पहली खुराक लेने पहुंचे 10 किसान

बता दें कि लगातार जिला प्रशासन आंदोलनरत किसानों के साथ बैठक कर रहा था. अन्य मुद्दों के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी एक अहम मुद्दा था, जिस पर सहमति नहीं बन पा रही थी, लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में किसानों ने स्पष्ट कहा कि कोई भी किसान अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवा सकता है. लेकिन प्रशासन किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें-किसानों की सरकार को चेतावनी, बोले- हम आंदोलन पर बैठे किसानों का कोरोना टेस्ट नहीं होने देंगे

किसानों के इस कदम पर सिविल सर्जन डॉ. संजय दहिया ने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम लगातार किसानों के साथ संपर्क में थी और उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित किया. यह अच्छा है कि कुछ किसान आगे आए हैं. उम्मीद है कि और भी किसान सामने आएंगे और इस महामारी को रोकने में उनका सहयोग करेंगे. 2 दिन पहले ही टिकरी बॉर्डर पर कोरोना वैक्सीन बूथ स्थापित किया गया था, लेकिन कोई भी किसान वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहा था.

कोरोना की पहली खुराक लेने पहुंचे 10 किसान

ये भी पढ़ें-सरकार जानबूझकर किसानों की कोरोना रिपोर्ट दिखाएगी पॉजिटिव- राकेश टिकैत

ABOUT THE AUTHOR

...view details