झज्जर :टिकरी बॉर्डर पर लंबे समय से टीकाकरण का विरोध कर रहे आंदोलनरत किसान आखिरकार कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सहमत हो गए हैं. जिला प्रशासन कोविड की वैक्सीन लगवाने के लिए किसानों को मनाने में कामयाब होता दिखाई दे रहा है.
शुक्रवार देर शाम को टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत 10 किसानों ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली. हालांकि वैक्सीन हजारों किसानों में से केवल 10 किसानों ने ही ली है, लेकिन यह एक अच्छा प्रयास है कि कुछ किसान सामने आए और उन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवाई.
बता दें कि लगातार जिला प्रशासन आंदोलनरत किसानों के साथ बैठक कर रहा था. अन्य मुद्दों के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने का भी एक अहम मुद्दा था, जिस पर सहमति नहीं बन पा रही थी, लेकिन गुरुवार को हुई बैठक में किसानों ने स्पष्ट कहा कि कोई भी किसान अपनी मर्जी से वैक्सीन लगवा सकता है. लेकिन प्रशासन किसी के साथ जबरदस्ती नहीं करेगा.