रूपनगर (पंजाब): किसानों के एक समूह ने पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को यहां शनिवार को काले झंडे (Black Flags) दिखाए. वह रूपनगर में एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने सिद्धू के खिलाफ उनकी 'प्यासा कुंए तक जाती है' टिप्पणी के लिए नारे लगाए.
दरअसल, शुक्रवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के दौरान उन्होंने अपने संबोधन के दौरान यह टिप्पणी की थी. सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी को गलत समझा गया है और गलत परिप्रेक्ष्य में प्रस्तुत किया गया है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह किसानों का बहुत सम्मान करते हैं और दिल और आत्मा से उनका समर्थन करते हैं. शुक्रवार को सिद्धू ने कहा था कि मैं किसान मोर्चा के लोगों, मेरे बड़ों (किसानों) से कहता हूं कि प्यासा कुएं तक जाता है, कुआं प्यासे के पास नहीं जाता है. मैं आज आपको (किसानों को) आमंत्रित करता हूं. मै आपसे मिलना चाहता हूं.