दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से घर लौटने लगे पंजाब के किसान, इस बात से हैं खफा - अंबाला शंभू बॉर्डर किसान वापस लौटे

दिल्ली से हजारों की संख्या में किसान अब वापस पंजाब लौट रहे हैं, जिसके चलते अंबाला के शंभू बॉर्डर पर किसानों का भारी जमावड़ा देखने को मिला.

farmers
farmers

By

Published : Jan 27, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 7:22 PM IST

अंबाला :हरियाणा-पंजाब की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर आज किसानों का भारी जमावड़ा देखने को मिला. बता दें कि, ये जमावड़ा उन किसानों का है जो दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे हैं. अंबाला के शंभू बॉर्डर पर मौजूदा स्थिति को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि जिस रफ्तार से 26 जनवरी से पहले किसान दिल्ली गए थे उसी रफ्तार से अब किसान वापस लौट रहे हैं.

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाइवे पर आज दिल्ली से पंजाब वापस लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित किसान संगठनों के झंडे लगे वाहनों की कतारें टूटने का नाम नहीं ले रही. दिल्ली से हजारों की संख्या में किसान अब वापस पंजाब लौट रहे हैं.

दिल्ली से वापस लौट रहे किसान.

वहीं दिल्ली से वापस पंजाब लौटने वाले किसानों में सिर्फ ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ही नहीं, बल्कि निजी गाड़ियां और दोपहिया वाहन भी शामिल हैं. दिल्ली से लौटे किसानों की मानें, तो कल कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली का माहौल खराब किया.

ये भी पढ़ें-किसानों के दो संगठन ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की

वहीं अंबाला वापस लौटे भारतीय किसान यूनियन के अंबाला के उपप्रधान ने कल दिल्ली में लाल किले पर हुए उपद्रव का ठीकरा पंजाबी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू और बीजेपी पर फोड़ा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में माहौल बीजेपी की साजिश के तहत खराब किया गया.

वहीं दिल्ली से वापस पंजाब लौट रहे किसानों पर पुलिस भी कड़ी नजर बनाए हुए है. शंभू बॉर्डर पर भी पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारी संख्या में किसान शांतिपूर्वक तरीके से वापस पंजाब जा रहे हैं और शंभू बॉर्डर पर किसी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए पुलिस तैनात की गई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- ट्रैक्टर परेड में हिंसा के पीछे चीन का हाथ

Last Updated : Jan 27, 2021, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details