दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेल रोको आंदोलन : रेलवे ट्रैक पर बैठे प्रदर्शनकारी किसान, ट्रेनों की आवाजाही ठप

किसान संगठनों के रेल रोको आंदोलन के तहत पंजाब के अमृतसर में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं. रेल रोको आंदोलन के चलते फिरोजपुर मंडल में पांच यात्री ट्रेनों को रोका गया गया.

रेल रोको आंदोलन
रेल रोको आंदोलन

By

Published : Oct 18, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:43 AM IST

नई दिल्ली : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आज 'रेल रोको आंदोलन' का आह्वान किया है. कुछ राज्यों में किसानों ने 'रेल रोको आंदोलन' में भाग लिया.

पंजाब के अमृतसर में देवी दासपुरा गांव में प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए हैं. रेल रोको आंदोलन के चलते फिरोजपुर मंडल में पांच यात्री ट्रेनों को रोका गया गया.

हरियाणा के बहादुरगढ़ में भी प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, ​रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर सोनीपत जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.

लखनऊ में धारा 144 लगाई गई

लखनऊ पुलिस ने कहा कि किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लगाई गई है. आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो उस पर NSA लगाया जाएगा.

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि हमने अपने संगठन के लोगों से रेल रोको आंदोलन की रूप रेखा बनाई है. सभी जिलों के किसान नेताओं को जरूरी दिशानिर्देश दे दिए गए हैं. जिला स्तर पर हमारे किसान रेलवे स्टेशनों पर जाकर रेल सेवाएं बाधित करेंगे.

सोमवार की सुबह किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'रेल रोको आंदोलन' अलग-अलग जिलों में अलग-अलग जगह होगा. पूरे देश में वहां के लोगों को पता रहता है ​कि हमें कहां ट्रेन रोकनी है. भारत सरकार ने अभी हमसे कोई बात नहीं की है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को एक बयान में मांग की कि गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए, ताकि लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ें- MSP गारंटी कानून लाकर किसान आंदोलन का समाधान कर सकता है केंद्र : सत्यपाल मलिक

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details