दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान आंदोलन का 59वां दिन, भोपाल और उत्तराखंड में किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - farm laws

किसान आंदोलन जारी
किसान आंदोलन जारी

By

Published : Jan 23, 2021, 7:56 AM IST

Updated : Jan 23, 2021, 10:59 PM IST

18:42 January 23

ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल

ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल

चंडीगढ़ :कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालने का ऐलान किया है. ऐसे में हरियाणा से भी हजारों की संख्या में किसान रोजाना दिल्ली कूच कर रहे हैं.

जारी है ट्रैक्टर परेड की रिहर्सल

26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को लेकर हरियाणा के गांव-गांव में तैयारियां चल रही हैं. शायद ही ऐसा कोई गांव होगा जहां ट्रैक्टर परेड को लेकर रिहर्सल ना की गई हो. किसानों की कोशिश है कि इस ट्रैक्टर परेड को अनुशासित ढंग से संपन्न किया जाए. यही कारण है कि बार-बार ट्रैक्टर परेड के लिए रिहर्सल की जा रही है.

ट्रैक्टर परेड की नहीं मिली इजाजत

दिल्ली पुलिस ने किसानों को ट्रैक्टर परेड की इजाजत नहीं दी है, लेकिन किसान संगठन दिल्ली की आउटर रिंग रोड पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकालने की तैयारी में जोर-शोर से जुटे हुए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि कुछ भी हो जाए ट्रैक्टर परेड निकलकर रहेगी, चाहे उसके लिए उन्हें पुलिस बेरिकेडिंग को तोड़ना ही क्यों ना पड़े.

पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

26 जनवरी को दिल्ली में राजपथ पर सेना तो आउटर रिंग रोड पर किसानों की ट्रैक्टर परेड होगी. ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों में भारी उत्साह है, लेकिन समस्या पुलिस प्रशासन के सामने है. लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर डटे हुए हैं. अगर इतनी संख्या में किसानों ने दिल्ली में प्रवेश किया तो सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है. ऐसे में देखना होगा कि दिल्ली पुलिस ट्रैक्टर परेड को रोकने में कामयाब हो पाती है या नहीं? क्या फिर से हमें 2 महीने पहले की तस्वीरें देखने को मिलेंगी. या फिर कोई बीच का रास्ता बातचीत से निकलेगा. क्योंकि अब वक्त बहुत कम है.

18:41 January 23

सजाए जा रहे ट्रैक्टर

सजाए जा रहे ट्रैक्टर

गणतंत्र दिवस के मौके पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा निकाले जा रहे ट्रैक्टर मार्च पर पंजाब के गांवों में एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा हैं. 1971 मॉडल के एक पुराने मॉडल फोर्ड ट्रैक्टर को लुधियाना के गिल निर्वाचन क्षेत्र के बुलारा गांव में फिर से डिजाइन किया गया है, जो दिल्ली जाकर किसान मार्च में शामिल होगा.

18:21 January 23

लुधियाना के गांव बुलारा से ट्रैकटर रैली की तैयारीयां, मनदीप कौर खालसा करेगी अगवाई

ट्रैकटर रैली की तैयारीयां

लुधियाना : दिल्ली की सीमाओं पर 26 जनवरी को होने वाले ट्रैक्टर मार्च के लिए पंजाब भर में तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य के विभिन्न गांवों में हर कोई आंदोलन में योगदान दे रहा है. लुधियाना के गिल निर्वाचन क्षेत्र के बुलारा गांव से भी ट्रैक्टर परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यह उल्लेखनीय है कि मनदीप कौर खालसा गांवों को छोड़कर जाने वाले ट्रैक्टरों का नेतृत्व करेंगी और वह ट्रैक्टरों को स्वयं चलाएंगी.

18:19 January 23

किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन

किसानों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन

लखनऊ : राजधानी के कबीरपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा की अगुवाई में राजभवन पहुंचा. किसानों के पहुंचने से पहले ही राजभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंच गए थे. यहां किसानों ने मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन दिया.

कबीरपुर में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए यहां से किसान ट्रैक्टर से राजभवन का घेराव करना चाह रहे थे, लेकिन किसानों के राजभवन कूच करने से पहले ही प्रशासन ने उन्हें रोक लिया. हालांकि बाद में किसानों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर डीसीपी सेंट्रल सोमेन बर्मा राजभवन पहुंचे. यहां किसानों ने मुख्य सचिव राज्यपाल को ज्ञापन दिया.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का कहना है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी काला कानून लाई है. इस कानून का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कानून के खिलाफ आज तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय किसान यूनियन राजभवन पहुंचता, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने हमें रोक लिया. 

राजेश सिंह चौहान ने कहा कि हम लोगों का एक डेलिगेशन राजभवन पहुंचकर मुख्य सचिव राजपाल से मिला है. मुख्य सचिव राज्यपाल को गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने के साथ कृषि कानून को वापस लेने व अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा है.

17:13 January 23

एक और किसान की मौत 

मानसा : कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में 45 वर्षिय किसान भोला सिंह का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मृतक मानसा जिले के खुड़ाल कलां गांव का निवासी था. किसान भोला सिंह के सिर पर तीन लाख रुपये का कर्जा था. भोला सिंह लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन में शामिल थे.

14:03 January 23

मध्य प्रदेश के भोपाल में किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया

13:26 January 23

उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में कृषि कानूनों के विरोध में किसान मार्च कर रहे थे. तभी पुलिस की ओर से किसानों को रोकने पर किसानों और पुलिस के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

11:38 January 23

300 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर 'पति-पत्नी' पहुंचे बॉर्डर

पैदल पति-पत्नी पहुंचे बॉर्डर

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का आज 59 वां दिन है. इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, क्योंकि 26 जनवरी को लेकर  बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालने की है.  ऐसे में पंजाब के भटिंडा जिला के फतेह गढ़ गांव की रहने वाले सरदार लवप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव से 300 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पहुंचे.  उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को वह घर से निकले थे और अब वह दोनों इस आंदोलन का हिस्सा बन गए हैं और तब तक यहां रहेंगे जब तक सरकार कानून रद्द नहीं करती. उसके बाद आंदोलन खत्म होते ही वह वापस चले जाएंगे. लवप्रीत सिंह बताते हैं, कि यह हमारे लिए पैदल यात्रा ही नहीं थी, बल्कि हमारी पूरी जिंदगी का सफर बन गया.

11:33 January 23

किसानों की ट्रैक्टर परेड पर निर्णय आज, करीब 30 किलोमीटर के हो सकते 3 रूट

गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस के साथ किसान संगठनों की आज एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है, जिसमें इस परेड के लिए रोड मैप तय कर लिया जाएगा. उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली पुलिस आपसी सहयोग से इन रास्तों को तय करेगी ताकि परेड शांतिपूर्ण तरीके से हो सके. पुलिस अधिकारियों की बैठक के बाद किसान संभावित करीब 3 बजे इसकी घोषणा कर सकते हैं.

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस को बताया, गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की परेड को लेकर आज पुलिस के साथ बैठक होगी, जिसमें परेड के रास्तों पर फैसला किया जाएगा. दिल्ली बहुत बड़ी है और किसान विभिन्न जगहों से यहां पहुंचेंगे, जिस वजह से इस परेड के लिए अलग-अलग रूट बनाए जा रहे हैं. दिल्ली के अंदर ही 3 रूट बनाए जाएंगे जो की 30 से 40 किलोमीटर तक के होंगे.

इस पर आज करीब 2:00 बजे तक सब कुछ तय हो जाएगा, जिसके बाद हम इसकी घोषणा कर देंगे. किस तरफ से एंट्री होगी और किस तरफ से निकासी होगी ये हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस आपसी सहयोग से तय करेगी. इसमें हमारे वॉलंटियर्स भी शामिल होंगे जो पुलिस का सहयोग करेंगे. दरअसल शुक्रवार शाम को हई पुलिस और किसानों की बैठक में पुलिस द्वारा एक रोड मैप किसानों के सामने रखा था जिसपर किसानों की तरफ से कहा गया कि हम विचार विमर्श कर इसका जवाब देंगे. दिल्ली पुलिस चाहती है कि किसान अपनी ट्रैक्टर रैली दिल्ली के बाहर निकालें, हालांकि संगठन अपनी मांग पर कायम हैं.

09:56 January 23

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था

06:53 January 23

किसान नेताओं ने ट्रैक्टर रैली के दौरान चार लोगों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया

प्रदर्शनकारी किसान नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के दौरान उनमें से चार लोगों की हत्या किए जाने और अशांति पैदा करने की साजिश रची गई है.

06:49 January 23

सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक, 26 जनवरी को माहौल बिगाड़ने का आरोप

सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया संदिग्ध युवक

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच एक युवक को पकड़ा गया है. युवक को आंदोलन कर रहे किसानों ने उस वक्त पकड़ा, जब वह खुद को पुलिसकर्मी बताकर किसानों के बीच घूम रहा था. शक होने पर युवक से किसानों ने पूछताछ की और पूरा मामला सामने आ गया. देर रात किसानों की तरफ से संदिग्ध युवक के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. किसानों दावा किया कि संदिग्ध युवक ने 26 जनवरी को आंदोलन को बाधित करने की साजिश रची है.

माहौल खराब करने का आरोप

आरोप लगाया गया है कि युवक के साथ उसके कुछ साथी भी हैं, जिसमें दो लड़कियां भी शामिल है. किसानों ने आरोप लगाया है कि ये लोग आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे थे. किसानों ने पकड़े गए संदिग्ध युवक को मीडिया के सामने भी पेश किया. जहां उसने बताया कि उन्हें हरियाणा पुलिस के एक एसएसओ द्वारा भेजा गया है.

26 को रैली में माहौल बिगाड़ने की थी साजिश'

पकड़े गए युवक ने बताया कि 26 तारीख को होने वाली किसान ट्रैक्टर रैली के बीच में उन्हें जाना था और शुरुआती दौर में हवाई फायरिंग करनी थी. उसके बाद जब माहौल पूरी तरीके से बिगड़ जाता, तो कुछ चुनिंदा किसान नेताओं पर फायरिंग करनी थी. आरोप लगाया गया है कि संदिग्ध युवक द्वारा करनाल में हुई एक रैली में पुलिसकर्मी बनकर लाठीचार्ज किया गया था.

06:12 January 23

किसान आंदोलन जारी

 प्रदर्शनकारी किसानों के साथ शुक्रवार को बातचीत बेनतीजा रहने के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान नेताओं से कहा कि कृषि कानूनों के निलंबन के प्रस्ताव को अधिनियम में खामियां होने की स्वीकारोक्ति के तौर पर नहीं समझा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए इस तरह का प्रस्ताव दिया गया और सरकार इस संकट को किसान समुदाय के हित में सुलझाने के समर्थन में है.

11वें चरण की वार्ता बेनतीजा समाप्त होने के कई घंटे बाद तोमर ने बैठक के दौरान का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कृषि मंत्री किसान नेताओं से किसानों के हित में विचार करने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं. मंत्री ने कहा लोकतंत्र में सहमति और असहमति स्वाभाविक है, लेकिन बातचीत के जरिए कोई हल निकालने के लिए एक स्पष्ट नजरिया बेहद आवश्यक है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details