नई दिल्ली/ गाजियाबाद :केंद्र केकृषि कानूनों की वापसी और एमएसपी की गारंटी पर कानून की मांग को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर करीब 70 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर को सील किया गया है और बैरिकेडिंग पर दिल्ली पुलिस द्वारा चेतावनी चस्पा की गई है. जिस पर लिखा है कि यहां धारा 144 लागू है और किसी तरह का एकत्रित होना या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है.
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग और चेतावनी के आगे बैठकर किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को जमीन पर बैठकर खाना खाया.