दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी घायल - लाठीचार्ज

पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा शराब फैक्टरी के सामने धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के झड़प हो गई. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

Clash between farmer and police in front of cumin liquor factory
जीरा शराब फैक्टरी के सामने किसान और पुलिस के बीच झड़प

By

Published : Dec 21, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 4:56 PM IST

देखें वीडियो

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर से पुलिस और किसान आमने-सामने हैं. फिरोजपुर जिले के जीरा में शराब फैक्टरी के सामने धरने पर बैठे किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. जीरा के गांव मंसूर वाला की शराब फैक्ट्री के बाहर जमा हुए किसानों के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और भारी संख्या में पुलिसफोर्स मौके पर तैनात है. आईजी फिरोजपुर जसकरन सिंह ने बताया कि झड़प में आठ से दस पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

दरअसल, किसान संगठन सोमवार से हड़ताल पर हैं. पुलिस ने धरना स्थल पर बेरिकेड्स लगा रखे थे. लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बेरिकेड्स को तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया. किसान संगठनों और पुलिस के बीच आमने-सामने की झड़प हुई.

क्या है पूरा मामला -दरअसल, पंजाब में फिरोजपुर जिले के मंसूरवाल गांव में शराब और एथेनॉल संयंत्र के सामने लगभग पांच महीने से धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से बातचीत के बावजूद हटने से इनकार कर दिया था. कुछ किसान संघों के समर्थन से मंसूरवाल गांव में संयंत्र के सामने लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का दावा है कि यह संयंत्र वायु प्रदूषण के अलावा क्षेत्र के कई गांवों में भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहा है. वे इसे बंद करने की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें - UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों का प्रदर्शन, पुलिस ने जबरन हटाया

Last Updated : Dec 21, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details