सोनीपत: एक बार फिर से किसान आंदोलन की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. किसान संगठन लगातार सरकार के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं. इसके लिए बैठकों का दौर जारी है. सोनीपत में किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने दावा किया है कि जल्द ही किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे. किसान नेता ने कहा कि सरकार ने तीन कृषि कानून को तो रद्द कर दिया, लेकिन जो लंबित मांगे थी. उनको अभी भी सरकार पूरा नहीं कर सकी है.
इन मांगों को लेकर किसान एक बार फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के किसान 13 फरवरी 2024 को लाखों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे. किसान नेता लगातार इसको लेकर बैठक कर रहे हैं. किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि 13 फरवरी से किसान संगठन दिल्ली कूच की तैयारी कर रहे हैं.
किसान नेता ने कहा कि सरकार ने हमारी कुछ मांगे लंबित रख ली थी और उनको लागू नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी गारंटी कानून बनाना था. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करनी थी, भूमि अधिग्रहण बिल 2013 लागू करना था. ये सभी मांगें अभी तक लंबित है. दिल्ली कूच से पहले चंडीगढ़ में सभी किसान संगठन मिलकर आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे.