चंडीगढ़:हरियाणा के पंचकूला में तीन दिवसीय महापड़ाव समाप्त हो गया है. हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात के बाद भारतीय किसान यूनियन ने महापड़ाव खत्म करने का ऐलान कर दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों ने धरना समाप्त करने का ऐलान किया. इसके साथ ही किसान धरना स्थल से अपने घर के लिए वापस लौटने लगे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि 11 दिसंबर को हिसार में दोबारा बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में अगला फैसला लिया जाएगा. दिल्ली कूच करने का भी ऐलान किया जा सकता है.
11 दिसंबर को हिसार में बैठक: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपने के बाद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रदेश अध्यक्ष रत्नमान सिंह ने कहा कि 72 घंटो के प्रदर्शन के बाद हमारा प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला. मजदूरों और किसानों की तरफ किसानों का 21 सदस्यीय डेलिगेशन राज्यपाल से मिला. उन्होंने कहा कि राज्यपाल हमसे बहुत अच्छे से मिले. उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि आपकी सारी मांगों को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
किसान नेताओं का क्या कहना है?:वहीं किसान नेता सुरेश कौथ ने कहा कि हम मोदी सरकार को स्पष्ट चेतावनी देना चाहते हैं, यह देश सबका है. हमारी मांगें मानी जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन का किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी का मतलब इनकम की गारंटी है और वह किसान को दी जाए.