किसानों के साथ न्याय हो : कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो.'
16:37 December 08
कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के नेता
15:45 December 08
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 'आज जो लाखों किसान आए हैं वो अपनी पीड़ा व्यक्त करने आए हैं. किसानों की मांगें बिल्कुल सही हैं, किसानों के साथ न्याय हो.'
15:31 December 08
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा ने कहा कि बेंगलुरू और राज्य के अन्य हिस्सों में कोई भी भारत बंद का समर्थन नहीं कर रही है. राज्य और केंद्र किसानों के साथ है. प्रधानमंत्री किसानों के खिलाफ कोई निर्णय नहीं लेंगे. राजनीतिक कारणों से भारत बंद करना ठीक नहीं है. कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
15:20 December 08
14:42 December 08
भारत बंद पर बोलते हुए भाजपा सांसद रूपा गांगूली ने कहा कि जो राज्य इस विरोध का समर्थन कर रहे हैं वह घाटे में हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके राज्य में इतनी अनियमितताएं होती हैं, वहां उनके प्रतिनिधि नहीं जाते. यदि किसी और राज्य में कुछ हो गया तो उनकी पार्टी के लोग वहां पहुंच जाते हैं. उन्होंने कहा कि विरोध करवाने के लिए राजनीति करना एक है और लोगों की भलाई के लिए राजनीति करना अलग है.
13:05 December 08
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बौखलाया हुआ विपक्ष जो वोट के माध्यम से जनता का समर्थन प्राप्त नहीं कर पाया, वो आज कानून-व्यवस्था को भंग करने पर उतारू हो चुका है, ताकि वह अपनी राजनीति चमका सके. कहीं न कहीं राजनीतिक दखल है कि अराजकता फैले.
13:01 December 08
कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्रःकृषि कानूनों के विरोध में मंगलवार को भारत बंद के आह्वान का सुबह ही असर दिखने लगा है. बंद को सफल बनाने के लिए कुरुक्षेत्र में भी किसानों ने पिपली से लेकर थर्ड गेट महाराणा प्रताप चौक तक जाम लगा दिया. बंद के चलते हरियाणा रोडवेज की बसें सड़कों से गायब दिखी तो निजी बस चालकों ने भी भारत बंद के समर्थन में अपनी बसें सड़कों पर नहीं उतारी.
शहरी बाजारों में भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम ही दुकानें खुली. हालांकि बैंक, वाहन एजेंसियां, पेट्रोल पंप खुले रहे. ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह कुछ दुकानदारों ने दुकानें खोली तो किसानों ने बाजारों में रोष मार्च निकाल कर दुकानें बंद करवाई. बंद के समर्थन में कांग्रेसियों ने भी एकत्रित होकर कुरुक्षेत्र में पिपली से लेकर थर्ड गेट महाराणा प्रताप चौक तक रोष मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंःभारत बंद: टिकरी बॉर्डर पर कैसी है किसान आंदोलन की तस्वीर, यहां देखें
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भारत बंद के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कई लिंक मार्गों पर लोगों ने सड़कों पर बैठक कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि वो भारत बंद को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांवों के पास सड़कों पर जाम लगाएंगे. वहीं शहर में सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद हो गया है. इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए धारा 144 लगाने के आदेश दिए गए हैं.
12:57 December 08
हिसार
हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. खासकर हरियाणा और पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. अगर बात करें हिसार की तो यहां भारत बंद का असर साफ देखा जा सकता है.
किसानों के भारत बंद का असर हिसार रोडवेज सेवा पर साफ देखा जा रहा है. हिसार बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही ठप हो गई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिसार बस स्टैंड पहुंचे एक छात्र ने बताया कि वो घर से कॉलेज के निकला था. लोकल बस के जरिए बस स्टैंड तो वो आ गया, लेकिन आगे के लिए रोडवेज की बस नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से अब वो वापस घर जा रहा है.
वहीं बस स्टैंड पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. बता दें कि हिसार रोडवेज प्रबंधन ने एहतियातन बसों की सेवा बंद की है.
12:56 December 08
फतेहाबाद
फतेहाबाद:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज यूनियन ने भी भारत बंद में किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है.
फतेहाबाद रोडवेज की ओर से किसानों के समर्थन में आज पूर्ण चक्का जाम किया गया है. रोडवेज के कर्मचारी फतेहाबाद बस स्टैंड के बाहर धरने पर बैठ गए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि किसानों के आंदोलन में रोडवेज कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे.
वहीं रोडवेज के चक्का जाम की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. बस नहीं मिलने की वजह से बस स्टैंड पर ही फंस गए हैं. बता दें कि फतेहाबाद में 300 बजे तक रोडवेज की कोई भी बस नहीं चल रही है.
12:52 December 08
हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ
हिसार: कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. जिसका असर कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. खासकर हरियाणा और पंजाब में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई दे रहा है. अगर बात करें हिसार की तो यहां भारत बंद का असर साफ देखा जा सकता है.
किसानों के भारत बंद का असर हिसार रोडवेज सेवा पर साफ देखा जा रहा है. हिसार बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही ठप हो गई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिसार बस स्टैंड पहुंचे एक छात्र ने बताया कि वो घर से कॉलेज के निकला था. लोकल बस के जरिए बस स्टैंड तो वो आ गया, लेकिन आगे के लिए रोडवेज की बस नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से अब वो वापस घर जा रहा है.
वहीं बस स्टैंड पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. बता दें कि हिसार रोडवेज प्रबंधन ने एहतियातन बसों की सेवा बंद की है.
12:45 December 08
उत्तराखंडः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
12:42 December 08
जयपुरः भारत बंद के तहत NSUI और BJP कार्यकर्ताओं में झड़प
12:37 December 08
कुमाऊं में भारत बंद के समर्थन में बाजार बंद, गढ़वाल में है कम असर
कृषि कानूनों को लेकर देशभर में किसानों ने भारत बंद का आह्वान किया है. वहीं, इस बंद का कुमाऊं में जहां मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है वहीं, गढ़वाल में भारत बंद का खास असर देखने को नहीं मिल रहा.
हरिद्वार
हरिद्वार महानगर कांग्रेस जटवाड़ा पुल पर विरोध प्रदर्शन करेगी. किसान कानूनों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे.
कोटद्वार
भारत बंद का असर कोटद्वार में भी देखने को मिल रहा है, लेकिन अब यहां धीरे-धीरे दुकानें खुलने लगी हैं.
उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर में भारत बंद का असर है. सुबह से ही बाजार पूरी तरह बंद हैं. विरोध को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. भारत बंद का मिलाजुला असर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी देखने को मिल रहा है. यहां व्यापार मंडल द्वारा किसानों को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें बंद रखी गई हैं. रुद्रपुर के बाजार सहित तमाम ट्रांसपोर्ट व्यवस्थाएं बंद हैं. व्यापारियों के आह्वान पर शहर के तमाम पेट्रोल पंप भी बंद हैं.
12:36 December 08
कृषि कानूनों के खिलाफ बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैलगाड़ी से सड़क ब्लॉक की.
12:32 December 08
टीआरएस नेता टी कविथा और केटी रामाराव ने कामारेड्डी और रंगा रेड्डी में अन्य लोगों के साथ प्रदर्शन किया.
12:31 December 08
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से इंग्लैंड के सांसदों, कनाडा के प्रधानमंत्री ने आतंरिक हस्तक्षेप किया, इस पर विपक्ष की ज़ुबान क्यों बंद है?
12:31 December 08
दिल्ली: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
12:27 December 08
झज्जर
झज्जर:कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 13वें दिन में प्रवेश कर चुका है. आज किसानों की ओर से भारत बंद का ऐलान किया गया है. मंगलवार सुबह से ही देश-प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर भी भारत बंद को लेकर ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है.
अगर बात टिकरी बॉर्डर की करें तो आज सुबह से वहां भी और दिनों की तुलना में किसानों की ज्यादा भीड़ देखी जा सकती है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. बॉर्डर पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की गई है.
बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और आज किसानों की ओर से भारत बंद भी बुलाया गया है.
12:27 December 08
पटना-
पटनाः कृषि कानून के खिलाफ देशव्यापी चक्का जाम का आह्वाहन किया गया है. मसौढ़ी में बंद दौरान आंदोलनकारियों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. जहां आरपीएफ और बंद समर्थकों के बीच घंटों नोकझोंक और हाथापाई हुई.
बंद समर्थकों ने की ट्रेन को रोकने की कोशिश
पटना गया रेलखंड के तारेगना रेलवे गुमटी पर बंद समर्थकों ने ट्रेन रोकने की कोशिश की. बंद समर्थकों ने जैसे ही मसौढ़ी पलामू एक्सप्रेस को रोकना चाहा आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. उसके बाद बंद समर्थकों के साथ हाथापाई और नोकझोंक होना शुरू हो गया.
जबरन बंद समर्थक रेल को रोकने की पूरी कोशिश करने में जुट गए. मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने सभी बंद समर्थकों को जबरन उन्हें खदेड़ते हुए बाहर करने की कोशिश में जुटे रहे. जिस कारण वहां बवाल मच गया.
आंदोलनकारियों में भाकपा माले के लोग हैं शामिल
वहीं, किसी तरह से आरपीएफ की टीम ने ट्रेन को पास कराया. उसके बाद बंद समर्थकों को घसीटते हुए जीआरपी थाना ले जाने लगी. इसको लेकर हो हंगामा हो गया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई.
भीड़ से किसी ने पत्थर भी फेंक डाला. जिसके वजह से गुस्साए पुलिसकर्मियों ने आंदोलनकारियों को जबरन घसीटते हुए थाने ले गई. आंदोलनकारियों में भाकपा माले के लोग बंद करवा रहे थे.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने किया भारत बंद
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद का कई राजनीतिक पार्टियां समर्थन कर रही हैं. आंदोलनकारी ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे हैं. भारत बंद को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बिहार में कड़ी सुरक्षा है और कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन का निर्देश दिया गया है. बिहार के कई जिलों में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन जारी है.
12:22 December 08
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड से गई जान
सोनीपतःदिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच बैठे किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.
किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है. मर्तक अजय 32 साल का बताया जा रहा है. जो सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक किसान के पास एक एकड़ की जमीन थी. इसके अलावा मृतक किसान जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर घर चलाता था.
वहीं परिजनों के मुताबिक किसान की मौत का कारण भारी ठंड बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि उनका साथी किसान रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय पिने के लिए उठाया गया तो वो नहीं उठा. जिसके बाद उन्हें किसान की मौत का पता चला. फिलहाल तो पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.
12:01 December 08
यह देश की छवि को बदनाम करने का पुराना तरीकाः नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर चीज पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका (विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है. अपने शासन काल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं.
11:47 December 08
मोहाली में किसानों ने कृषि कानूनों का विरोध करते हुए चंडीगढ़ हाइवे को बंद कर दिया.
11:44 December 08
राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में ट्रैक्टर चलाकर भारत बंद का समर्थन किया. परिवहन मंत्री ने कहा, 'केंद्र को समझना चाहिए कि उनका ज़ुल्म, तानाशाही ज्यादा नहीं चलेगी. किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे, तमाम विपक्षी पार्टियां इनके विरोध में हैं.'
11:39 December 08
राकेश टिकैत की भारत बंद पर प्रतिक्रिया
नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का कहना है कि भारतीय किसान यूनियन अपना गांव अपना शहर की रणनीति पर भारत बंद का आयोजन कर रही है. सब लोग स्वेच्छा से इसमें सहयोग कर रहे हैं.
शांतिपूर्ण रहेगा आयोजन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि भारत बंद का आयोजन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा. हिंसा में हम विश्वास नहीं रखते. इसलिए हमारा भारत बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहेगा और आम लोग भी इसमें पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.
सरकार तय करेगी रणनीति
कल की होने वाली मीटिंग की रणनीति से जुड़े सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ काम सरकार को भी सोच लेने दीजिए. सब हम क्यों करें. कल मीटिंग होनी है और मुझे उम्मीद है कि कल कोई सकारात्मक हल निकलेगा.
11:30 December 08
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने आम आदमी पार्टी के ट्वीट को लेकर कहा कि ये बयान बिल्कुल गलत है. दिल्ली के मुख्यमंत्री जहां जाना चाहें, जा सकते हैं.
11:27 December 08
कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद किया गया है. किसान पिछले 13 दिनों से दिल्ली के सिंघु बार्डर पर धरना दे रहे है. वहीं भारत बंद का असर पंजाब भर में दिखाई दे रहा है. सड़कें सुनसान पड़ी हैं. पंजाब के पटियाला, बठिंडा, संगरूर, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर सहित जिलों में भारत बंद का असर दिखाई दे रहा है.
10:52 December 08
घर पर नजरबंद हुए अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर पर नजरबंद किया है, मुख्यमंत्री कल जब सिंघु बॉर्डर गए थे तभी से उन्हें नजरबंद किया हुआ है.
10:38 December 08
झारखंड:
प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और रांची में नए कृषि कानूनों के खिलाफ मार्च निकाला.
10:35 December 08
वामपंथी राजनीतिक दलों और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने भारत बंद के समर्थन में, विशाखापत्तनम में NH 16 पर विरोध प्रदर्शन किया.
10:30 December 08
पूर्व विदेश राज्य मंत्री और पटियाला से सांसद महारानी परनीत कौर ने केंद्र सरकार से संसद के शीतकालीन सत्र को बुलाने और कृषि कानूनों को निरस्त करने की अपील की. परनीत कौर ने कहा कि विरोध केवल समय के साथ बढ़ेगा और समाज के कई वर्गों के लोग अब किसानों का समर्थन कर रहे हैं.
10:29 December 08
पश्चिम बंगाल:
वामपंथी दलों ने कृषि कानूनों के खिलाफ नारे लगाए और कोलकाता के जादवपुर इलाके में पुतले जलाए. माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती कहते हैं कि पश्चिम बंगाल में किसान की मांग के समर्थन में पूरा बंद है.
10:27 December 08
पश्चिम बंगाल: भारत बंद के समर्थन में भारतीय व्यापार संघ (CITU) ने आज आसनसोल में एक विरोध मार्च निकाला.
10:18 December 08
कर्नाटक: किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में बेंगलुरु में कांग्रेस ने विधान सौध में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
10:14 December 08
सिंघु बॉर्डर पहुंचे तेलंगाना के किसान, कहा- ये लड़ाई अब देशभर के किसानों की है
तेलंगाना राज्य के किसान भी किसान आंदोलन के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंच गए हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान तेलंगाना से आए किसानों ने कहा ये आंदोलन सिर्फ हरियाणा और पंजाब के किसानों का नहीं है, ये पूरे देश के किसानों का आंदोलन है. देश के सभी किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में भी शुरू से इन काले कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है और हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द सरकार हमारी बातें मान लेगी और हमारी मांगें पूरी होंगी. उन्होंने आगे कहा कि पहले सरकार कह रही थी कि संशोधन इन कानूनों में किया जाए,गा लेकिन अब हमारी एक ही मांग है इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. हम इन कानूनों में कोई भी संशोधन बर्दाश्त नहीं करेंगे.
10:11 December 08
गुरदासपुर से सांसद सनी देओल एक बयान में कि वह सरकार के साथ हैं और किसानों के साथ हैं पर मनीष तिवारी ने कोई टिप्पणी नहीं की और कहा कि वह एक स्टार हैं और चुनाव जीत कर आए हैं. सनी देओल एक राजनेता नहीं है इसलिए वह कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.
संसद में पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान रोष प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक केंद्र सरकार एवं किसान संगठनों में 5 बैठकें हो चुकी हैं. बुधवार को छठी बैठक दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी
10:11 December 08
मनीष तिवारी ने कृषि कानून वापस लेने की बात कही
पूर्व केंद्रीय मंत्री और आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी ने कहा के केंद्र सरकार को किसी कानून वापस लेने होंगे अन्यथा यह 65% लोगों की जिंदगी को प्रभावित करेगा.
जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करने आए कांग्रेसी सांसदों में शामिल मनीष तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार संसद का शीतकालीन सत्र बुलाए और खेती कानून को रद्द करें.
मनीष तिवारी ने कहा कि 1952 के बाद भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि संसद का शीतकालीन सत्र ना बुलाया जाए.
प्रदर्शनों के ऊपर अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से भी टिप्पणियां आई है इस सवाल के जवाब में मनीष तिवारी ने कहा की जिस क्षेत्र को वह सांसद है वहां के लोग इन कानूनों के कारन रोष में है और उनकी बात केंद्र तक पहुंचाना बाजार सांसद उनकी जिम्मेदारी है इसीलिए वह प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.
10:07 December 08
नोएडा कानून व्यवस्था के एडिशनल कमिश्नर लव कुमार ने कहा कि भारत बंद के आवाह्न के चलते इसका विशेष ध्यान रखा गया है कि जनता को किसी तरह की असुविधा न हो, यातायात बाधित न हो. जनपद में प्रवेश और निकासी की जगहों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात है. जबरन बंद न हो ये सुनिश्चित किया जा रहा है.
10:00 December 08
असम: भारत बंद के समर्थन में गुवाहाटी में दुकानों पर ताले नजर आए.
09:48 December 08
तेलंगाना के कामरेड्डी में सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों ने भारत बंद को अपना पूरा समर्थन दिया. एक बस चालक का कहना है कि सीएम ने कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई. उनका समर्थन करते हुए हम आरटीसी कर्मी यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
09:37 December 08
प्रदर्शनकारियों ने गुजरात में तीन सड़कों पर टायर जलाकर राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद यहां जाम की स्थिति बन गई.
प्रदर्शनकारियों के एक अन्य समूह ने वडोदरा में एक राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. एक अन्य घटना में, भरूच और दहेज को जोड़ने वाला एक राजमार्ग नंदेलव के पास अवरुद्ध हो गया.
एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने अहमदाबाद में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की है.
भारत बंद के मद्देनजर राज्य सरकार ने धारा 144 को लागू किया है, जिसके तहत चार लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है.
09:29 December 08
कर्नाटक: भारत बंद के समर्थन में बेंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया
09:26 December 08
सिंघु बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी
कृषि कानूनों के खिलाफ आज 13वें दिन भी किसान प्रदर्शनकारी सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं. किसान यूनियनों ने आज देशभर में कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है.
09:24 December 08
पंजाब: अमृतसर में भारत बंद के समर्थन में दुकानें बंद दिखीं. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने बताया, 'दुकानें लगभग बंद हैं, इमरजेंसी सेवा बहाल है. लोग अपने मन से शटर बंद कर रहे हैं.
09:12 December 08
बिहार: भारत बंद के मद्देनजर पटना में तैनात सुरक्षाकर्मी.
09:10 December 08
सिंघु बॉर्डर (हरियाणा-दिल्ली सीमा) पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है.
09:08 December 08
आंध्र प्रदेश: वामपंथी राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार के किसान कानूनों के खिलाफ भारत बंद के समर्थन में विजयनगरम जिले के पार्वतीपुरम में प्रदर्शन किया.
09:04 December 08
भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया
जहानाबाद:केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 12 दिनों से डटे प्रदर्शनकारी किसानों ने आज यानी मंगलवार को 'भारत बंद' बुलाया है. किसान संगठनों के भारत बंद को बिहार के तमाम विपक्षी दलों ने खुला समर्थन दिया है. राजद-कांग्रेस और वाम दलों के साथ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया है. वहीं जहानाबाद में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही आरजेडी कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है. जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से आरजेडी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी गई है.
गया-पटना जाम
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने गया-पटना सड़क एनएच 83 पर जाम कर दिया. कई वाहन के टायर का हवा निकाल दिया. सुबह से ही राजद कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर सभी दुकानदारों को बंद रखने का अपील भी कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर राजद के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी शुरू हो गई है. वीडियो में आरजेडी के कार्यकर्ता वाहन चालक के साथ झगड़ते नजर आ रहे है. साथ ही मारपीट करने की भी बात कर रहे है.
सड़क पर नहीं चलेगी वाहन
राजद कार्यकर्ताओं की ओर से शहर में घूम घूम कर विभिन्न दुकानदारों को बंद कराया जा रहा है. उनका कहना है कि कि किसान के समर्थन में आज भारत बंद का आयोजन किया गया है. इसलिए सभी दुकाने बंद रहेगी और कोई भी वाहन सड़क पर नहीं चलेगी.
भारत बंद का ऐलान
बता दें कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है.
किसान नेताओं के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा. वहीं, किसान 9 दिसंबर को केंद्र सरकार के साथ इस मसले पर फिर से बातचीत कर सकती है.
'शामिल होने के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा'
केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के मंगलवार को राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन देने का एलान किया है. हालांकि किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा.
08:35 December 08
कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. किसान यूनियनों ने आज कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद का आह्वान किया है.
08:35 December 08
पश्चिम बंगाल: लेफ्ट पार्टियों ने कोलकाता के जादवपुर में किसानों के भारत बंद के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया.
08:22 December 08
दिल्ली: बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज सुबह अरदास की.
08:09 December 08
आंध्र प्रदेश: वामपंथी राजनीतिक दलों ने भारत बंद के समर्थन में विजयवाड़ा में धरना दिया.
08:08 December 08
ओडिशा: वाम राजनीतिक दल, ट्रेड यूनियन और किसान यूनियन भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकते हुए नजर आए.
07:54 December 08
स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने ट्रेन को रोका
महाराष्ट्रःस्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने भारत बंद रेल रोको के विरोध प्रदर्शन का मंचन करते हुए बुलढाणा के मलकापुर में आज एक ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद बाद में उन्हें पुलिस ने पटरियों से हटा दिया और हिरासत में ले लिया.
07:49 December 08
उस्मानिया विश्वविद्यालयः 8 दिसंबर की परीक्षाएं स्थगित हुईं
उस्मानिया विश्वविद्यालय के एग्जाम कंट्रोलर ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के तहत 8 दिसंबर को होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. संशोधित समय सारणी समयानुसार दी जाएगी.
इसके साथ ही 9 दिसंबर से निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
07:05 December 08
पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारी सरकार बंद का समर्थन नहीं करती, लेकिन टीएमसी किसान आंदोलन का समर्थन करेगी.
07:04 December 08
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नौ दिसंबर को अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी. देशभर में कोरोना की स्थिति और कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के मद्देनजर उन्होंने यह फैसला लिया है.
06:07 December 08
भारत बंद लाइव अपडेट
नई दिल्ली : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का एलान किया है. बंद को लेकर केंद्र सरकार ने एडवायजरी जारी की है. बता दें कि किसान आंदोलन के समर्थन में कई ट्रेड यूनियन और राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं. बताते चले कि केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. हालांकि अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है.
किसान नेताओं के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक 'चक्का जाम' और प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा.
बता दें कि किसान 9 दिसंबर को केंद्र सरकार के साथ इस मसले पर फिर से बातचीत कर सकती है.
केंद्र के हालिया कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान संघों के मंगलवार को राष्ट्रव्यापी बंद के आह्वान को कुछ मजदूर संघों ने भी समर्थन देने का एलान किया है. हालांकि किसान नेताओं ने कहा है कि किसी को भी बंद में शामिल होने के लिये बाध्य नहीं किया जाएगा.
लगभग सभी विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद को समर्थन देने और कई संगठनों के किसानों के समर्थन में समानांतर प्रदर्शन करने की घोषणा के बाद केंद्र ने परामर्श जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा बढ़ाने और शांति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
सभी से सांकेतिक बंद में शामिल होने की अपील करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि अपने प्रदर्शन के तहत पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वे चक्का जाम प्रदर्शन करेंगे जिस दौरान प्रमुख सड़कों को जाम किया जाएगा. प्रदर्शन के तहत उत्तरी राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के किसान सड़कों पर उतरे हैं
महाराष्ट्र में बंद पर राज्य ट्रक टेंपो टैंकर्स वाहतुक संघ के सचिव दया नाटकर ने कहा, दूध, सब्जियों और फल जैसी जरूरी वस्तुओं की ढुलाई को इस बंद से अलग रखा गया है.
वरिष्ठ टैक्सी यूनियन नेता ए एल काउदरोस ने कहा कि टैक्सियां महानगर में चलेंगी, क्योंकि कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन पहले ही इस क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित कर चुके हैं.
रेलवे यूनियन एआईआरएफ, एनएफआईआर ने 'भारत बंद' के समर्थन का फैसला किया
रेलवे के दो सबसे बड़े कर्मचारी संगठनों ने सोमवार को प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा नए कृषि कानूनों के विरोध में आठ दिसंबर को बुलाए गए 'भारत बंद' को अपना समर्थन दिया है.
ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन (एआईआरएफ) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) ने अपने सदस्यों को आठ दिसंबर को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को कहा है.
ट्रेड यूनियनों का किसानों के 'भारत बंद' को नैतिक समर्थन
दस केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के एक संयुक्त मंच ने मंगलवार को किसान संगठनों के 'भारत बंद' के आह्वान को अपना नैतिक समर्थन दिया है.
ये यूनियनें हड़ताल पर नहीं जायेंगी और काम से दूर नहीं रहेंगी लेकिन किसानों के आंदोलन का समर्थन करेंगी.
वे ड्यूटी पर रहते हुए, काम के दौरान काला बिल्ला लगायेंगे, काम के घंटों के बाद या उसके पहले अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे तथा अपने काम के समय के पहले या बाद में रैलियां निकालेंगे.
केंद्र और किसान संघ बंद के एक दिन बाद छठे दौर की वार्ता करेंगे क्योंकि पूर्व में हुई बातचीत में गतिरोध बरकरार रहा था.