दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंदोलन का 19वां दिन : किसानों ने आम लोगों से माफी मांगी, गोयल बोले- राजनीतिक आंदोलन - delhi chalo farmers protest

photo
फोटो

By

Published : Dec 14, 2020, 6:32 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 1:22 AM IST

21:00 December 14

सरकार को माननी पड़ेगी किसानों की बात : राकेश टिकैत

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसान सुबह 8 बजे से भूख हड़ताल पर बैठे. शाम 5 बजे 4 मासूम बच्चों ने प्रदर्शन स्थल पर किसान नेताओं को जूस पिला कर उनका अनशन खत्म करवाया. अनशन पूरा करने के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि, 'हमारा आज का अनशन कामयाब रहा, इस अनशन के बाद सरकार को एक संदेश जाएगा. सरकार को हमारी बात सुननी होगी. हम किसान बातों से समाधान चाहते हैं. हमारी अगली रणनीति जल्द तय होगी.'

थाने में बांध देंगे मवेशी

उन्होंने आगे पुलिस प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि, 'हम किसानों का अगर कहीं ट्रॉली या ट्रैक्टर रोका गया तो उसी समय हाइवे जाम करेंगे. हमारे किसान भाइयों को परेशान करना बंद करें. जिन थाने या चौकी में हमारे किसान जाएंगे, उस थाने में हम पशुओं को बांध देंगे.'

परेशान किसान करें संपर्क

दरअसल किसानों का आरोप है कि उनके कई साथियों को पुलिस द्वारा विभिन्न जगहों पर परेशान किया जा रहा है. वहीं ट्रैक्टरों को थानों में बंद किया जा रहा है. राकेश टिकैत ने कहा, 'हम जल्द ही संपर्क करने के लिए 4 फोन नम्बर जारी करेंगे. जिस पर मीडिया या अन्य परेशान किसान हमसे संपर्क कर सकते हैं.'

असुविधा के लिए किसानों ने मांगी माफी

दूसरी ओर तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ उनके विरोध के कारण पिछले कुछ दिनों से कुछ महत्वपूर्ण सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. किसानों ने लोगों को हो रही परेशानी और असुविधा के लिए "हाथ जोड़कर" माफी मांगी है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि आंदोलन करना उनकी मजबूरी है. क्षमा याचना करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को हरियाणा-राजस्थान सीमाओं के पास जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर यात्रियों को हिंदी में लिखे पर्चे बांटे.

17:29 December 14

आंदोलन के 19वें दिन एक किसान की मौत

आंदोलन के 19वें दिन एक किसान की मौत

कृषि कानूनों के विरोध में किसान 19 दिन से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है.

मृतक किसान मक्खन सिंह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. खबर है कि मक्खन सिंह पंजाब में खेती के साथ मजदूरी भी करते थे. वो सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आए थे.

मृतक किसान के जानकारों ने सरकार से उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की है. जानकारों को मुताबिक मक्खन सिंह पहले भी इस आंदोलन में आए थे. इसके बाद वो घर चले गए थे. एक बार फिर वो शनिवार को धरने पर आए थे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

17:07 December 14

कृषि कानूनों पर हो रही राजनीति, देशभर से मिला सरकार को समर्थन : गोयल

पीयूष गोयल का ट्वीट

केंद्रीयमंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि देश का किसान पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा बनाये गये कृषि कानूनों का महत्व समझता है, विभिन्न राज्यों से आये किसान प्रतिनिधियों ने आज इन बिलों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पंजाब के किसानों का आंदोलन राजनीति प्रेरित है, किसी भी कीमत पर ये कानून वापस नही होने चाहिए.

16:49 December 14

वापस न लिए जाएं कृषि कानून : अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति का ज्ञापन (पेज एक)

उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा के 10 किसान संगठनों ने कृषि मंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कानूनों के प्रति समर्थन जताया है. उन्होंने जरूरी सुधार करने की अपील भी की है. हालांकि, किसान संगठनों ने कहा है कि दबाव में आकर किसी भी सूरत में इन कानूनों को वापस न लिया जाए.

16:30 December 14

किसानों ने केंद्र को लिखित आश्वासन दिया

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति का ज्ञापन (पेज दो)

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति की ओर से केंद्र सरकार को कृषि कानूनों के समर्थन में लिखित आश्वासन दिया गया है.

16:28 December 14

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से केंद्र को समर्थन : कृषि मंत्री

नरेंद्र सिंह तोमर का बयान

कृषि कानूनों पर गहराते गतिरोध के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के सदस्य तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार से आए थे. उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने उनसे भेंट की है, उन्होंने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए एक पत्र भी दिया है. बकौल तोमर, 'किसान नेताओं ने कहा है कि मोदी सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए ऐसा किया है और वे इसका स्वागत और समर्थन करते हैं.'

16:19 December 14

संकट में देश के अन्नदाता, आम आदमी पार्टी किसानों के साथ : केजरीवाल

केजरीवाल का बयान

किसानों के विरोध प्रदर्शन के 19वें दिन दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हमारे किसान इन दिनों संकट में हैं. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपने खेत में पानी भरना चाहिए, वे ठंड के मारे बैठे हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि सेना, वकील, अभिनेता, डॉक्टर सहित देश के लोग उनके साथ हैं. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी किसानों के साथ हैं.

14:29 December 14

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति जुड़े संगठन कर रहे कृषि मंत्री से मुलाकात

संगठन कर रहे कृषि मंत्री से मुलाकात

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति से जुड़े उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा जैसे विभिन्न राज्यों के 10 संगठन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बातचीत कर रहे हैं, ताकि 3 फार्म विधेयकों पर अपना समर्थन बढ़ाया जा सके.

13:22 December 14

किसानों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

कांग्रेस नेता भी किसानों के समर्थन में अनशन पर

किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. दिल्ली में किसानों के समर्थन में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और पंजाब से विधायक कुलबीर सिंह जीरा जंतर-मंतर पर एक दिन की भूख हड़ताल पर हैं. कांग्रेस नेता सात दिसंबर से जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग कर रहे हैं.

13:06 December 14

नीतिन गडकरी के आवास पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला

नीतिन गडकरी के आवास पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला

किसानों के मुद्दे पर बातचीत के लिए हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी के आवास पर पहुंचे.

12:39 December 14

किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह और कृषि मंत्री की बैठक खत्म : सूत्र

किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह और कृषि मंत्री की बैठक खत्म हो गई है. सूत्र

12:26 December 14

दिल्ली में आम आदमी पार्टी का उपवास

वीडियो

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी लगातार खुद को किसानों के साथ खड़ी दिखाती रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने किसानों के समर्थन में एक दिन के सामूहिक अपवास की घोषणा की थी. आज पार्टी मुख्यालय में इस उपवास कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इसमें पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी है.
मौजूद हैं कई मंत्री

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन यहां मंच पर मौजूद हैं. वहीं, राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता और सभी विधायक व पार्षद भी यहां सामूहिक उपवास कार्यक्रम में उपस्थित हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम चार बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सीएम ने की थी अपील

बता दें कि बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम केजरीवाल ने घोषणा की थी कि वे किसानों के समर्थन में एक दिन का सामुहिक उपवास करेंगे. उन्होंने किसानों के समर्थन में दिल्ली और देश के सभी लोगों से खड़े होने की अपील की थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को लोगों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में एक दिन का अनशन करने की अपील की और कहा कि अंत में किसानों की जीत होगी.

केजरीवाल भी किसानों के समर्थन में सोमवार को एक दिन का अनशन कर रहे हैं.

प्रदर्शनकारी किसान संघों के नेताओं ने कहा है कि वे सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे और नए कृषि कानूनों की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिये सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेंगे.

मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी (आप) के स्वयंसेवकों, समर्थकों और देश के लोगों से किसानों के आंदोलन में शामिल होने की अपील की.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, उपवास पवित्र होता है. आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए. प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए. अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि वह भी पार्टी कार्यालय में पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ एक दिन का अनशन करेंगे.

सिसोदिया ने ट्वीट किया, देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केन्द्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए आज अनशन पर है. किसानों की मांग के समर्थन में आज आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी साथियों के साथ मैं भी उपवास पर हूं.

सिसोदिया के अलावा गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, आतिशी और राघव चड्डा सहित आप के कई मंत्री और विधायक पार्टी कार्यालय में किसानों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे.

12:25 December 14

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव जारी

वीडियो

हरोड़ (अलवर). राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का पड़ाव जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद कर दिया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास रखा है.

किसानों का दिल्ली-जयपुर हाइवे पर पड़ाव (Farmer protest at Rajasthan-Haryana border) जारी है. जिसकी वजह से जयपुर से दिल्ली को जाने वाली हाइवे की लेन को बंद किया गया है. जबकि दिल्ली से जयपुर आने वाली हाइवे की लेन चालू है. जिस पर वाहनों का आवागमन जारी है. जिससे वाहनों को दिल्ली भेजा जा रहा है.

अन्ना हजारे को बुलाने का प्रयास जारी

स्वराज अभियान से जुड़े योगेंद्र यादव और किसान नेता रामपाल जाट (Farmer leader Rampal Jat) सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी धरने पर डटे हुए हैं. किसान हाइवे पर टेंट लगा कर धरनास्थल पर डटे हैं. टेंट में ही रहने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है. सर्दी से बचाव के लिए किसानों ने रजाई गद्दों का इंतजाम किया हुआ है. किसानों की ओर से आंदोलन को धार देने के लिए समाजसेवी अन्ना हजारे (Anna Hazare) से संपर्क कर उन्हें आंदोलन स्थल पर बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.आंदोलन का 19वां दिन : दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता

वहीं किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि पिछले कई दिन से हरियाणा-बॉर्डर पर धरना (Farmer picketing on Haryana-border) देकर पड़े हुए हैं और सरकार पर किसानों के हितों पर कुठाराघात करने वाले तीन कृषि कानून को वापस करने की मांग की जा रही है, जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी, तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे और यहां बॉर्डर पर डटे रहेंगे.

रामपाल जाट ने कहा कि हरियाणा पुलिस उन्हें बॉर्डर पार कर दिल्ली नहीं जाने दे रही है. इसलिए वह शांतिपूर्ण धरना देकर अपना विरोध जता रहे हैं. साथ ही आंदोलनों में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का उपवास किया जा रहा है. जिससे उनकी आत्मा को शांति मिले.

12:07 December 14

कृषि मंत्री की अमित शाह के साथ होगी बैठक

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं. 

11:34 December 14

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के चक्काजाम को राकेश टिकैत ने समझाकर खत्म करवाया

गाजीपुर बॉर्डर :कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार सुबह 11.00 बजे कुछ प्रदर्शनकारी नेशनल हाइवे 24 पर धरने पर बैठ गए, जिसके चलते यहां एक लंबा जाम लग गया लेकिन कुछ देर बाद ही प्रदर्शनकारियों को सड़कों से हटवा दिया गया.

दरअसल कृषि कानून के खिलाफ नाराजगी जताते हुए प्रदर्शनकारियों का एक गुट फिर से सड़कों पर उतर आया. हालांकि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देख उन्हें समझाने के लिए उनके पास पहुंचे और उनसे अपील की कि आप सभी सड़कों से उठ जाएं.

प्रदर्शनकारियों ने राकेश टिकैत की बात सुन कर उनसे कहा कि सरकार को ये कानून वापस लेना होगा और आप भी हमारे साथ सड़क पर बैठें. किसानों की नाराजगी देख टिकैत कुछ देर के लिए सड़क पर उनके साथ बैठे और फिर उठ कर प्रदर्शनकारियों से अपील की कि अब आप भी उठ जाइए.

किसान नेताओं की अपील सुनकर प्रदर्शनकारी हाईवे से उठ गए और एक बार फिर से नेशनल हाईवे पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हो गई. हालांकि इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली जब प्रदर्शनकारियों ने एक गर्भवती महिला को जाम से निकलवाया और उसे अस्पताल जाने का रास्ता दिया. साथ ही एक व्यक्ति जो दिल्ली पुलिस की परीक्षा देने जा रहा था, उसे भी इस जाम से निकला गया.

फिलहाल नेशनल हाईवे 24 पर स्थिति सामान्य हो चुकी है और गाड़ियों की आवाजाही फिर से शुरू हो गई है. दरअसल नेशनल हाईवे 24 दिल्ली से गाजियाबाद और मेरठ की ओर जाता है, वहीं किसानों ने पहले ही इसे एक तरफ से बंद कर रखा है.

11:29 December 14

आज दिल्ली जाएंगे दुष्यंत चौटाला, नितिन गडकरी से किसानों के मुद्दे पर बात करेंगे

कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. इसी बीच हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज दिल्ली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से दुष्यंत चौटाला दोपहर 12 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान किसान धरना और तीन कृषि कानूनों पर चर्चा हो सकती है. 

11:29 December 14

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलेंगे हरियाणा के किसान

दिल्ली में आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से हरियाणा के किसान नेता मुलाकात करेंगे. इस दौरान YKSS के अध्यक्ष नरेश यादव मुलाकात करेंगे. माना जा रहा है कि इस दौरान एसवाईएल और कृषि कानूनों के मुद्दे पर सरकार से चर्चा की जाएगी.

11:08 December 14

सरकार एमएसपी पर सभी को गुमराह कर रही - गुरनाम सिंह

मएसपी पर सभी को गुमराह कर रही

भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह ने कहा कि सरकार एमएसपी पर सभी को गुमराह कर रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने 8 दिसंबर की बैठक के दौरान हमें जवाब दिया कि वे एमएसपी में सभी 23 फसलों को नहीं खरीद सकते क्योंकि इसकी लागत 17 लाख करोड़ रुपये है.

11:02 December 14

किसानों के बीच कोई दरार नहीं - राकेश टिकैत

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है.आंदोलन के 19वें दिन अनशन पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच कोई दरार नहीं है. भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे अपने अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से नाराज थे. नाराजगी की वजह समझौता करना था. 

10:54 December 14

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में भूख हड़ताल

वीडियो

गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में भूख हड़ताल हो रहा है. 

10:19 December 14

राकेश टिकैत ने ने किसान आंदोलन को लेकर कही यह बड़ी बात...

1

राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन और सरकार को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद स्थिति ठीक हो सकती है. 

10:19 December 14

किसान आंदोलन

वीडियो

सोनीपत: एक तरफ किसान आंदोलन तेज हो रहा है तो दूसरी तरफ किसानों की मदद के लिए भी सैकड़ों लोग सामने आ रहे हैं.  युवाओं से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग तक किसानों की सेवा कर रहे हैं. सिंघु बॉर्डर पर डटे किसानों के लिए बुजुर्ग भी लंगर चला रहे हैं.  

सिंघु बॉर्डर पर चल रहे इस लंगर में 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग हैं, जो किसानों के लिए खाना बना रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान 80 साल के बुजुर्ग सूबे सिंह ने कहा कि वो अपने घर में नाती-पोतो के साथ खेल रहे थे, लेकिन मोदी सरकार उन्हें भी सड़क पर ले आई है.  

ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर पर सर्दी से बचने के लिए किसान ले रहे शरदाई का सहारा

सूबे सिंह ने बताया कि उनकी ओर से जो ये लंगर चलाया जा रहा है उसमें कोई 80 साल और कोई 83 साल का बुजुर्ग है. सभी मिलकर किसानों के लिए खाना बना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ किया कि जबतक सरकार उनकी मांग नहीं मान लेती वो घर वापस जाने वाले नहीं हैं.  

10:04 December 14

हरिंदर सिंह लखोवाल ने हड़ताल के बारे में जानकारी दी

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने आज के आंदोलन पर जानकारी देते हुए बताया कि, आज 40 किसान नेता सुबह के 8 बजे से शाम पांच बजे तक भूख हड़ताल करेंगे. यह हड़ताल सभी सीमाओं पर होगा. 25 किसान नेता सिंघु बार्डर पर, 10 टिकरी बॉर्डर पर और 5 यूपी बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे. 

09:04 December 14

किसान नेता भूख हड़ताल पर बैठ गए है

राकेश टिकैत, किसान नेता भूख हड़ताल पर

आंदोलन का आज 19वां दिन है.  कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन जारी है. आज किसान नेता अनशन पर बैठे हुए हैं.  बता दें कि किसानों और केंद्र सरकार के बीच अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इसको देखते हुए किसानों ने अपना आंदोलन और भी तेज कर दिया है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक भूख हड़ताल आज शाम पांच बजे तक चलेगा.

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच कोई दरार नहीं है. भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट के 3 नेताओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे अपने अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह से नाराज थे. नाराजगी की वजह समझौता करना था. 


 

06:23 December 14

किसान आंदोलन लाइव अपडेट

नई दिल्ली : केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 19वां दिन है. किसान आज अपना आंदोलन तेज करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शनकारी किसान संघों के नेताओं ने कहा है कि वे सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल करेंगे और नए कृषि कानूनों की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिये सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज दिनभर का उपवास रखेंगे.

किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया था, जिसके बाद शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद किया गया था. किसान आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर यानी की आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे.

वहीं, राजस्थान और कुछ अन्य स्थानों के किसान दिल्ली की तरफ अपने मार्च के लिये हरियाणा-राजस्थान सीमा पर रेवाड़ी के निकट रविवार को बड़ी संख्या में एकत्र हुए और हरियाणा पुलिस द्वारा उन्हें रोकने के लिये बैरीकेड लगाए जाने के बाद दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तरफ धरने के लिये बैठ गए.

रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं को बताया कि जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा रखी है जिसके तहत पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ एकत्र होने पर पाबंदी है.

किसान राजस्थान-हरियाणा सीमा (एनएच-48) से लगे रेवाड़ी के जयसिंहपुर खेड़ा इलाके में धरने पर बैठे हैं. वहां से गुरुग्राम 70 किलोमीटर और दिल्ली करीब 80 किलोमीटर दूर है।

इस बीच, दिल्ली की ओर बढ़ रहा प्रदर्शनकारियों का विशाल समूह दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर रहा है, जिसे पुलिस ने हरियाणा-राजस्थान सीमा पर रोक लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार को दिनभर का उपवास रखेंगे. उन्होंने सोमवार को केंद्र सरकार से अहंकार छोड़कर और आंदोलनकारी किसानों की मांग के मुताबिक तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की अपील की.

सिंघू और टीकरी बॉर्डर पर पिछले 18 दिन से चल रहे प्रदर्शनों में पंजाब और अन्य राज्यों से और किसानों का आना जारी है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरकार जल्द ही बैठक की नयी तिथि तय करेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि बार मुद्दे का हल निकल जाएगा.

किसान संगठनों के नेताओं मुताबिक उत्तर भारत के सभी किसानों के लिये 14 दिसंबर को ‘दिल्ली चलो’ का आह्वान किया गया है, जबकि दक्षिण भारत में रहने वाले किसानों से जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन के लिये कहा गया है.

किसान आज भाजपा के मंत्रियों, पार्टी के जिला कार्यालयों का घेराव करेंगे और पार्टी के नेताओं का बहिष्कार करेंगे.

नये कृषि कानूनों पर केंद्रीय गृह मंत्री के, किसानों के 13 प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के एक दिन बाद बुधवार को केंद्र की तरफ से किसानों को प्रस्ताव भेजा गया था. प्रस्ताव में सरकार ने कहा था कि वह वर्तमान में लागू न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था को जारी रखने के लिए लिखित में आश्वासन देने को तैयार है.

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा था कि किसानों ने कानून में प्रस्तावित संशोधन को खारिज कर दिया है क्योंकि वे कानूनों को निरस्त किये जाने से कम कुछ नहीं चाहते.

उन्होंने कहा कि नए मसौदा में कुछ भी नया नहीं है, जो केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान नेताओं के साथ अपनी पूर्व की बैठकों में नहीं कहा हो. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 14 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी के सभी राजमार्गों को बंद करेंगे और जिला मुख्यालयों के साथ ही भाजपा के जिला कार्यालयों का भी घेराव करेंगे.

किसान नेताओं ने मांग की है कि एमएसपी व्यवस्था को कानूनी समर्थन दिया जाए.

Last Updated : Dec 15, 2020, 1:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details